चंडीगढ़ की जिला अदालत में एक पूर्व AIG ने अपने दामाद को गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक एक IRS अधिकारी था. इस घटना के बाद पूरे ट्राई सिटी में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया. आरोपी ने अपने दामाद पर पांच गोलियां चलाईं, जिसमें से दो गोलियां उसे लगीं. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरप्रीत सिंह चंडीगढ़ की जिला अदालत में मौजूद था. हरप्रीत सिंह कृषि विभाग में IRS पद पर तैनात था. उसकी पत्नी के साथ तलाक का मामला चल रहा था. सुनवाई के दौरान उसके ससुर, जो कि निलंबित AIG मालविंदर सिंह सिद्धू हैं, भी अदालत में उपस्थित थे. अदालत में सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों में बातचीत चल रही थी. इस दौरान आरोपी ससुर ने वॉशरूम जाने की इजाजत मांगी.
अदालत के गलियारे में चलाई गई गोलियां
हरप्रीत ने अपने ससुर को वॉशरूम का रास्ता दिखाने की पेशकश की. दोनों बाहर वॉशरूम गए, जहां आरोपी ससुर मालविंदर ने पिस्तौल निकालकर एक के बाद एक पांच गोलियां चला दीं. इनमें से दो गोलियां हरप्रीत को लगीं. गोली चलने की आवाज से पूरे कोर्ट परिसर में दहशत फैल गई. वहां मौजूद वकीलों ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी को एक कमरे में बंद कर दिया.
अस्पताल ले जाते समय हुई मौत
वकीलों ने घायल हरप्रीत को तुरंत बाहर निकाला और एम्बुलेंस बुलाई. हरप्रीत को सेक्टर-16 के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने हरप्रीत को मृत घोषित कर दिया. पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंचकर आरोपी ससुर को हिरासत में ले लिया गया और सबूत इकट्ठे किए. हादसे के बाद कोर्ट परिसर में मौजूद जज भी मौके पर पहुंच गए.
- CG Morning News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज जांजगीर-चांपा और महासमुंद जिले का दौरा, रायपुर नगर निगम की जिम्मेदारी आज से प्रशासक के हाथों में, आज जारी हो सकती है भाजपा जिला अध्यक्ष की दूसरी लिस्ट, पढ़ें और भी खबरें…
- Bihar News: पुलिसकर्मी ने प्रशांत किशोर को जड़ा थप्पड़, देखें LIVE वीडियो
- Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में बढ़ने वाली है ठिठुरन, कई जिलों में बर्फबारी की संभावना, उत्तरकाशी से लेकर हरिद्वार तक बारिश का अलर्ट
- जबलपुर में फिर दिखा रफ्तार का कहर: बेलगाम ट्रक ने आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को किया चकनाचूर, 4 लोगों को भी मारी टक्कर, एक की हालत गंभीर, ड्राइवर फरार
- CG Weather News : छत्तीसगढ़ में लोगों को आज ठंड से मिलेगी राहत, दो दिन के बाद 2 डिग्री गिरेगा पारा