चंडीगढ़ की जिला अदालत में एक पूर्व AIG ने अपने दामाद को गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक एक IRS अधिकारी था. इस घटना के बाद पूरे ट्राई सिटी में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया. आरोपी ने अपने दामाद पर पांच गोलियां चलाईं, जिसमें से दो गोलियां उसे लगीं. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरप्रीत सिंह चंडीगढ़ की जिला अदालत में मौजूद था. हरप्रीत सिंह कृषि विभाग में IRS पद पर तैनात था. उसकी पत्नी के साथ तलाक का मामला चल रहा था. सुनवाई के दौरान उसके ससुर, जो कि निलंबित AIG मालविंदर सिंह सिद्धू हैं, भी अदालत में उपस्थित थे. अदालत में सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों में बातचीत चल रही थी. इस दौरान आरोपी ससुर ने वॉशरूम जाने की इजाजत मांगी.
अदालत के गलियारे में चलाई गई गोलियां
हरप्रीत ने अपने ससुर को वॉशरूम का रास्ता दिखाने की पेशकश की. दोनों बाहर वॉशरूम गए, जहां आरोपी ससुर मालविंदर ने पिस्तौल निकालकर एक के बाद एक पांच गोलियां चला दीं. इनमें से दो गोलियां हरप्रीत को लगीं. गोली चलने की आवाज से पूरे कोर्ट परिसर में दहशत फैल गई. वहां मौजूद वकीलों ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी को एक कमरे में बंद कर दिया.
अस्पताल ले जाते समय हुई मौत
वकीलों ने घायल हरप्रीत को तुरंत बाहर निकाला और एम्बुलेंस बुलाई. हरप्रीत को सेक्टर-16 के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने हरप्रीत को मृत घोषित कर दिया. पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंचकर आरोपी ससुर को हिरासत में ले लिया गया और सबूत इकट्ठे किए. हादसे के बाद कोर्ट परिसर में मौजूद जज भी मौके पर पहुंच गए.
- CG MORNING NEWS: ठंडे के बीच बारिश के आसार… बच्चे के लिए दवाई लाने कहा तो पत्नी को मारा चाकू…सीएम करेंगे सड़क सुरक्षा की समीक्षा…राजधानी में आज
- Bihar Weather: बिहार में ठिठुरन वाली ठंड! सूर्यदेव की लुकाछिपी शुरू
- मंदिर-मस्जिद की लड़ाई, कोर्ट तक आईः संभल मामले में ‘सुप्रीम’ सुनवाई, निचली अदालत के आदेश को मस्जिद कमेटी ने दी चुनौती
- MP में जर्मन निवेश का नया अध्याय प्रारंभ: CM डॉ. मोहन यादव ने उद्योगपतियों से चर्चा के तुरंत बाद ACEDS को भोपाल में भूमि आवंटन पत्र किया जारी
- MP Morning News: आज से शुरू होगा आलमी तब्लीगी इज्तिमा, राजधानी में 30 से अधिक इलाकों में बिजली रहेगी गुल, उत्तर से आ रही सर्द हवाओं से बढ़ी ठंड