टुकेश्वर लोधी, आरंग. अपने नए-नए कारनामों से हैरान करने वाले स्कूले शिक्षा विभाग का एक और नया कारनामा सामने आया है. आरंग के बीईओ एनपी कुर्रे को निलंबित करने के बाद शिक्षा विभाग ने प्रशासकीय आवश्यकता का हवाला देते हुए निलंबित बीईओ एनपी कुर्रे को बहाल कर दिया है.

इसे भी पढ़ें – खबर का असर : आरंग BEO और सूरजपुर DEO निलंबित, जानिए पूरा मामला…

बीते 22 सितंबर को आरंग विकासखंड शिक्षा अधिकारी एनपी कुर्रे को वित्तीय कार्य में अनियमितता, अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर व्याख्याता का कार्यालय अटैक, स्कूल में अनुपस्थित शिक्षिका को वेतन देने जैसे गंभीर विषय में दोषी मानते हुए स्कूली शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्यवाही थी, लेकिन अब स्कूली शिक्षा विभाग ने प्रशासकीय आवश्यकता का हवाला देते हुए निलंबित बीईओ एनपी कुर्रे को बहाल कर दिया है.

BEO की मनमानी : अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर व्याख्याता को किया अटैच, इधर महीनों से गायब सहायक शिक्षक पर हुए मेहरबान, बाकायदा वेतन भी दे रहे

आश्चर्य की बात ये है कि जिस आरंग कार्यालय में उनके विरुद्ध विभागीय जांच चल रही है उनको वापस पुनः आरंग कार्यालय में ही पदस्थ किया गया है, जो विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है. उसी जगह में पदस्थ होने से उनके विरुद्ध चल रही विभागीय जांच भी प्रभावित होने से इंकार नहीं किया जा सकता. अब सवाल ये भी उठ रहे हैं कि विभाग ने जिस प्रकार प्रशासकीय आवश्यकता का हवाला दिया है तो क्या विभाग में स्टॉफ की इतनी कमी है कि एक निलंबित अधिकारी को इतनी जल्दी बहाल किया गया. वो भी उसी जगह पर जहां उनके खिलाफ विभागीय जांच चल रही है. इस आदेश के बाद विभाग की विश्वसनीयता और उनकी कार्यवाही पर सवाल उठने लगे हैं.

LALLURAM.COM की खबर का असर : टीचर पर मेहरबान BEO को शो कॉज नोटिस, अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर काम करने पर एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी