शिवम मिश्रा, रायपुर। आय से अधिक संपत्ति मामले में बीते तीन महीने से कैद निलंबित आईपीएस जीपी सिंह की जेल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बीते दिनों पंजाब विधानसभा का चुनाव परिणाम देखने के लिए जीपी सिंह जेल के वॉच टॉवर पर चढ़ गए थे. इस बात की जानकारी मिलते ही केंद्रीय जेल प्रबंधन ने उनकी सुरक्षा में तैनात 2 प्रहरियों को निलंबित किया था.

बता दें कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को गिरफ्तार नहीं करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) की टीम ने 11 जनवरी को दिल्ली के पास गुड़गांव से गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से वे जेल में ही कैद है. गिरफ्तार से बचने के लिए जीपी सिंह ने पहले हाईकोर्ट और उसके बाद सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था.

इसे भी पढ़ें : कस्टमर केयर से संपर्क करते ही खाते से कटे 48 हजार, ठगी को अंजाम देने वाला झारखंड से गिरफ्तार…

बता दें कि 1 जुलाई 2021 को अलसुबह ACB-EOW की टीमों ने रायपुर, राजनांदगांव और ओडिशा में जीपी सिंह और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा था, जिसमें 5 करोड़ की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ था. 10 करोड़ की संपत्ति मिलने और इसके बढ़ने की आधिकारिक जानकारी दी गई थी. इसके अलावा छापे के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिले थे, जिसके आधार पर रायपुर कोतवाली में जीपी सिंह पर राजद्रोह का मामला दर्ज हुआ था.

इसे भी पढ़ें : CG में लुटेरों का आतंक: पेट्रोल पंप में 200 का भराया पेट्रोल, फिर तान दी पिस्टल, गन और कारतूस के साथ 3 क्रिमिनल्स अरेस्ट

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक