रायगढ़। रायगढ़ मेडिकल कालेज के सुपरिटेंडेंट आनंद मसीह को सस्पेंड करने के मामले में सरकार ने तीन दिन के भीतर ही यूटर्न ले लिया और सस्पेंशन आर्डर कैंसिल कर बहाल कर दिया है। हालांकि मसीह के खिलाफ विभागीय जांच जारी रहेगी।

दरअसल रायगढ़ कलेक्टर शम्मी आबिदी ने 2 जून को कालेज का आकस्मिक निरीक्षण किया था इस दौरान उन्हें वहां गंदगी के साथ ही कई अव्यवस्थाएं भी नजर आईं। सुपरिटेंडेंट ने इसे लेकर मीडिया में बयान दे दिया जिससे नाराज होकर कलेक्टर ने सुपरिटेंडेंट के खिलाफ कार्रवाई करने स्वास्थ्य संचालक को अनुशंसा की जिसके बाद मसीह को 3 जुलाई को सस्पेंड कर दिया गया।

जिसके बाद अस्पताल के डाक्टर हड़ताल पर चले गए। डाक्टरों के हड़ताल में जाने से स्वास्थ्य विभाग सकते में आ गया। प्रमुख सचिव के आश्वासन के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल वापस ले ली उधर सुपरिटेंडेंट को हार्ट अटैक आ गया। मसीह के हार्टअटैक से पूरे स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में अवर सचिव सुनील विजय वर्गीय ने मसीह का सस्पेंशन रद्ध कर बहाली  का आदेश जारी कर दिया।