हेमंत शर्मा,रायपुर. स्वच्छता सर्वेक्षण तथा बड़े नालों की सफाई मामले में लापरवाही बरतने को लेकर नगर निगम पूरी तरह सख्त हो गया है. इसी क्रम में नगर निगम कमिश्रर रजत बंसल ने मंगलवार को स्वास्थ्य अधिकारी विजय पांडे को निलंबित कर दिया है. साथ ही जोन आठ के जोन कमिश्नर विनय मिश्रा को कारण बताओ नोटिस किया गया जारी किया है. इनके अलावा जोन-2,4 और 8 के जेडएचओ को भी नालों की साफ सफाई में लापरवाही को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. निलंबन अवधि के दौरान पांडे अब मुख्यालय में अटैच रहेंगे.

बता दें कि दो दिन पूर्व जारी हुए स्वच्छता रैंकिंग में रायपुर देशभर में 139वें नंबर पर पहुंच गया है.इसकी गाज निगम के फील्ड पर तैनात अफसरों पर गिरने लगी है.  बताया जा रहा है कि शहर में गंदगी को लेकर होकर किरकिरी और नालियों की सफाई की लापरवाही मामले में स्वास्थ्य अधिकारी को ही दोषी माना जा रहा है. आपको बता दें कि स्वच्छता रैंकिंग में रायपुर काफी पिछड़ा गया है, ऐसे में माना जा रहा है कि और भी अधिकारियों पर गाज गिर सकती है.