Priyanka Chaturvedi On Maharashtra Politics: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम (maharashtra election result) आए हुए 10 दिन हो चुके हैं। हालांकि अभी भी महाराष्ट्र में सरकार पर सस्पेंस जारी है। सीएम फेस और विभागों के बंटवारे को लेकर महायुति गठबंधन की तीनों पार्टियों के बीच बात नहीं बन पाई है। अब शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने महाराष्ट्र में सरकार के सस्पेंस पर निशाना साधा है।

BJP Leader Suicide: बीजेपी महिला नेता का शव फंदे से लटका मिला, दोस्त से कही थी ये बात, आत्महत्या या हत्या में उलझी पुलिस

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि महाराष्ट्र में नौटंकी हो रही है। बारात है पर कोई दुल्हा नहीं है, कोई शादी में नाराज फूफा की तरह गुस्सा है।

महाराष्ट्र में ‘महाटेंशन’ के बीच एकनाथ शिंदे से मिलने पहुंचे BJP के संकटमोचक, इधर NCP नेता बोले-‘वो चैप्टर अब बंद हो गया है…’,

उन्होंने आगे कहा कि इतने दिन हो गए चुनाव के नतीजे आए हुए, महायुति के पास बहुमत है लेकिन वो जनादेश का अनादर कर रहे हैं। कोई दिल्ली भाग गया है, कोई गुस्सा है। उनके खेमे में पता नहीं क्या चल रहा है, ये महायुति वाले लोगों का अनादर कर रहे हैं।

5 MBBS Student Died: 5 एमबीबीएस छात्रों की सड़क हादसे में मौत, बस से टकराने के बाद कार के उड़ गए परखच्चे, कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला गया

वहीं, शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में खेल चल रहा है। बहुमत है फिर भी मुख्यमंत्री का नाम घोषित नहीं हो पा रहा है। दिल्ली का खेल चल रहा है, दिल्ली से डमरू बज रहा है और महाराष्ट्र के नेता नाच रहे हैं।

Maharashtra Cabinet Ministers: NCP अजित पवार गुट के ये 11 नेता बन सकते हैं महाराष्ट्र कैबिनेट मंत्री, देखें पूरी लिस्ट

महाराष्ट्र में महायुति की ‘महाटेंशन’ जारी

बका दें कि महाराष्ट्र चुनाव (maharashtra election) के नतीजे आए 10 दिन होने को है लेकिन सरकार गठन और सीएम चेहरे को लेकर महायुति (MahaYuti) के पार्टियों के बीच एक राय नहीं बन पाई है। सरकार के गठन में बाधा बन रहे एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को मनाने के लिए मुंबई से दिल्ली तक मैराथन बैठकों का दौर जारी है। शिंदे सीएम कुर्सी छोड़ने के लिए राजी हो गए तो गृह विभाग समेत अन्य मलाईदार विभाग मांगकर बीजेपी (BJP) को धर्मंसंकट में डाल दिया है। इधर कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे के एक बायन ने फिर एक बार बीजेपी की धड़कन बढ़ा दी है।महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि जनता चाहती है कि CM वही रहें। 

Takshak Nag: झारखंड में पहली बार तक्षक नाग का रेस्क्यू, उड़ने वाले इस सांप की जानिए खासियत, क्यों इसे कहते हैं ‘रेयर ऑफ द रेयरेस्ट स्नेक’, कलयुग के आगमन से जुड़ा है रिश्ता

आज हो सकती है महायुति नेताओं की मीटिंग

बीजेपी नेता गिरीश महाजन का कहना है कि आज दोपहर 3 बजे वर्षा बंगले पर महायुति नेताओं की बैठक होगीष वहीं, जानकारी सामने आई है कि महाराष्ट्र के लिए बीजेपी के पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी आज देर शाम में मुंबई पहुंचेंगे। बीजेपी विधायक दल का नेता चुनने के लिए कल सुबह 10 बजे बीजेपी के विधायक दल की बैठक होनी है।

महाराष्ट्र में ‘महाटेंशन’ के बीच एकनाथ शिंदे से मिलने पहुंचे BJP के संकटमोचक, इधर NCP नेता बोले-‘वो चैप्टर अब बंद हो गया है…’,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H