रायपुर. सीए विनीत पटेल ने रविवार की शाम सिर पर गोली मारकर खुदखुशी की थी, इस मामले  पर आज फोरेंसिक की टीम सीए विनीत पटेल के ऑफिस पहुंची है. पुलिस घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में लगी है. विनीत ने गोली मारने की घटना का मोबाइल में वीडियो बनाया था.घटनास्थल से विनीत का मोबाइल जब्त किया गया है.जिसमे एक वीडियो मिला है.अब पुलिस अवधेश दुबे की पत्नी सरिता दुबे जिसका पिस्टल था उसके खिलाफ हथियार रखने में लापरवाही बरतने को लेकर पुलिस उन पर एफआईआर दर्ज करेगी.

मामले को प्रथम दृष्टया पुलिस खुदखुशी मानकर चल रही थी.लेकिन जिस तरह से घटना स्थल से साक्ष्य मिल रहे हैं.उससे मामला पूरी तरह संदिग्ध हो गया है.पुलिस अब केस को हत्या के एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.सीए के ऑफिस से एक आठ पन्ने का सुसाइट नोट भी पुलिस को हाथ लगा है.नोट में उधार लेने वालों के नाम लिखे हैं. नोट में विनीत ने मानसिक तनाव का भी जिक्र भी किया है.

विनीत ने अपने दोस्त अवधेश दुबे की पत्नी सुनीता दुबे के पिस्टल से खुद को सिर पर गोली मारी थी.पुलिस अभिषेक दुबे के अलावा उसके और दोस्तो से भी पूछताछ में जुटी है.घटना के कुछ समय पहले ही सीए विनीत ने अपने एक दोस्त से मुलाकात की थी.इसके कुछ देर बाद ही ये पूरी घटना घटी है.

इस मामले में सबसे बड़ी बात ये है कि पिस्टल विनीत पटेल के पास कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है.मृतक ने खुद मोबाइल चालू कर घटना का वीडियो कैसे बनाया है?

पुलिस द्वारा वीडियो को जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा जाएगा. प्राथमिक जांच में दो तीन चीजे मिली हैं जिससे लग रहा है कि आर्थिक तंगी की वजह से विनीत ने सुसाइट किया होगा. लेकिन जिस तरह से पुलिस को घटना स्थल से साक्ष्य मिले हैं उसमे पुलिस की टीम हत्या के एंगल से भी मामले की जाँच कर रही है..