शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर के गुरुनानक चौक स्थित संदीप होटल के कमरे में एक डॉक्टर की संदिग्ध लाश मिली है. डॉक्टर की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी के मुताबिक डॉक्टर जितेंद्र निर्मलकर अपने दोस्त अजय निषाद के साथ निजी कार्य से रायपुर आया हुआ था, लेकिन उसे होटल में मौत नसीब हुई.
दरअसल, मध्यप्रदेश के उमरिया शहडोल निवासी डॉक्टर जितेंद्र निर्मलकर 38 वर्ष ने दो दिन पूर्व होटल के कमरे में रुके थे. जहां साथ आए दोस्त अजय निषाद के मुताबिक घटना के समय वह जोमैटो वाले से खाना लेने होटल के नीचे गया हुआ था. इतने में ही जब अजय वापस लौटा तो पाया कि होटल के कमरे में जमकर तोड़फोड़ की हुई थी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने इसे सुसाइड केस बताया है, लेकिन सोचने वाली बात यह है कि मौके से पुलिस को कोई कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. पुलिस मृतक के दोस्त से पूछताछ समेत मामले की जांच में जुटी है.
बता दें कि बिना पीएम रिपोर्ट आए ही पुलिस मामले को ठंडे बस्ते में डालती नज़र आ रही है. संदिग्ध अवस्था मे मिली डॉक्टर की लाश को खुदकुशी का मामला बताकर जांच से पुलिस साफ बचती दिखाई दे रही है, जबकि कमरे में तोड़फोड़ हुई है.
फिलहाल गंज थाना पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. इससे साफ समझ आता है कि पुलिस अपने कर्तव्य के प्रति कितनी ईमानदार है. अब यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का यह देखने वाली बात होगी.
इसे भी पढ़ेः चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने किया दावा, राजधानी में भी हुआ 100% टीकाकरण
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक