अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता 7 वर्षीय मासूम ऋतिक कोल का शव बंद कोयला खदान के भरे पानी से बरामद किया है। बच्चे का शव नग्न अवस्था में मिलने से हत्या की आशंका जताई जा रही है।
दुकान चलाना हो तो हर महीने 50 हजार देना होगाः बीजेपी राज में उनकी ही पार्टी के नेता नहीं सुरक्षित,
थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी
जानकारी के अनुसार झिल्ली दफाई निवासी ऋतिक कोल, बीते 5 दिनों से लापता था, परिजनों द्वारा धनपुरी थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बच्चे की तलाश में पुलिस और परिजन जुटे थे। पता बताने वाले के लिए 5 हजार रुपये के इनाम की भी घोषणा की गई थी। बगैय्या नाला के पास कोयला खदान में भरे पानी में बच्चे का शव तैरता मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस शव पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी, इधर, मासूम की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो ने बताया कि एक 7 वर्षीय बच्चे 5 दिन से लापता था, जिसका शव मिला है, मर्ग कायम कर मामले की पड़ताल की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


