भारतीय बाजार में मारुति सबसे ज्यादा गाड़ियों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है और सेल में मारुति की सबसे अधिक बिकने वाली कार में से एक ग्रैंड विटारा है. लेकिन वाहन निर्माता कंपनी इस कार को अब बड़ा अपडेट मिलने वाला है. आपको बता दें, वाहन निर्माता कंपनी आने वाले समय में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ लॉन्च कर सकती है.

Level 2 Ads Features!

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लीक खबरों से पता चला है कि मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एसयूवी में Level 2 ADAS फीचर्स दिए जा सकते है. इसमें ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन की एंड चेंज असिस्ट समेत अन्य खूबियां देखने को मिलेंगी. माना जा रहा है कि मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी ग्रैंड विटारा के सेफ्टी फीचर्स अपग्रेड कर किआ सेल्टॉस और हुंडई क्रेटा खरीदने वालों को आकर्षित करना चाहती है. हालांकि, इस एसयूवी के स्ट्रॉन्ग वेरिएंट की बंपर माइलेज की वजह से बंपर बिक्री होती है. मारुति ग्रैंड विटारा की एक्स शोरूम प्राइस 10.70 लाख रुपये से शुरू होकर 19.99 लाख रुपये तक जाती है.

Variants

चार वैरिएंट्स में उपलब्ध, एसयूवी माइल्ड हाइब्रिड, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के साथ-साथ 4-व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ भी आती है. यह अपने सेगमेंट में सीएनजी किट के साथ पेश की जाने वाली पहली एसयूवी में से एक है.

Engine Power and Gearbox

ग्रैंड विटारा मारुति की न्यू जेनरेशन के-सीरीज 1.5-लीटर, डुअल जेट, डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन से लैस है. यह इंजन 99 bhp का पावर और 136 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वैरिएंट के लिए ई-सीवीटी ट्रांसमिशन का भी इस्तेमाल किया गया है. सीएनजी वर्जन सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किए जाते हैं और 86.63 बीएचपी का पावर और 121.5 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें