रायपुर। स्वच्छ भारत के निर्माण और विश्वशांति के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए रायगढ़ से मुंबई तक की साइकिल यात्रा ‘स्वच्छ भारत एवं विश्व शांति यात्रा’ के नाम से आयोजित की जा रही है. आज रायगढ़ से साइकिल यात्री रायपुर पहुंचे, जहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने उनका सम्मान किया. फिर यहां से साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाई.
1400 किलोमीटर की साइकिल यात्रा
साइकिल यात्रा रायगढ़ से मुंबई के लिए निकली है. इस दौरान वो 1400 किलोमीटर का सफर तय करेगी. आज इसी क्रम में यात्रा रायपुर पहुंची थी. साइकिल यात्री रास्ते में जगह-जगह रुकते जाएंगे. जहां वे पैधारोपण करेंगे. नीम के पौधों को लगाने के साथ ही साइकिल यात्री लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करेंगे और इसका महत्व समझाएंगे.
बता दें कि स्वच्छ भारत और विश्व शांति का संदेश देने के लिए रायगढ़ से पांच युवाओं की टोली साइकिल यात्रा पर निकली है. हर दिन 50 से 70 किलोमीटर की यात्रा करते हुए 22 से 25 दिनों में मुंबई पहुंचकर स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर अमिताभ बच्चन से मुलाकात करेंगे. अंचल के प्रसिद्ध धाराशिव से अमिताभ की मैटल प्रतिमा भी उन्हें उपहार स्वरूप देंगे.