रायपुर. राजधानी में आयोजित होने वाले स्वदेशी मेले के लिए राजेश प्रजापति को संयोजक बनाया गया है. जिसके बाद उन्होंने इसी माह राजधानी में आयोजित होने वाले स्वदेशी मेले को सफल बनाने की लोगों से अपील की है.

भारतीय विपणन विकास केंद्र रायपुर और छत्तीसगढ़ शासन के संयुक्त तत्वधान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया है. जो की आगामी 22 से 28 दिसम्बर तक शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउण्ड में आयोजित किया गया है.

इस मेले में घरेलू उपयोगी उत्पाद, फर्नीचर, पर्यटन, आॅटोमोबाईल्स, शिक्षा एवं अकादमी सेक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इलेक्ट्रीकल, हैण्डीक्राफ्ट एवं हैण्डलूम, रियल इस्टेट एंव उद्योग, कम्युनिकेशन और बैंक एवं इन्श्योरेंस से संबंधित स्टॉल लगाए जाएंगे.