रायपुर. आत्मनिर्भरता का पर्याय बन चुके 7 दिवसीय स्वदेशी मेले का शुभारंभ शुक्रवार को साइंस काॅलेज मैदान रायपुर में हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने की. उन्होंने कहा कि लगातार 19 वर्षों से लगातार मेले होने से लोगों को इसके प्रति खासा आकर्षण रहता है. यह सिर्फ लाखों लोगों को रोजगार के अवसर ही नहीं उपलब्ध कराता बल्कि नये उद्योगों को स्टार्टअप प्रदान करने के लिए मंच भी प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि इसकी पहचान हर जिले में बने, इसका विस्तार हो, इसके प्रयास करते रहना चाहिए. यह मेला स्वदेशी की भावना का प्रेरक है.

कार्यक्रम में अस्थि रोग विषेषज्ञ डाॅ. पूर्णेन्दु सक्सेना ने कहा कि गांधीजी ने जिस चरखे को आंदोलन के रूप में रखा वह स्व की अभिव्यक्ति का प्रतीक था, जिसके पीछे देश की जनता चल पड़ी और आज़ादी पाई. स्वदेशी किसी का विरोधी नहीं है, वह खुले मन से सीखने, अपनों को उपर उठाने और सकारात्मक भाव का प्रतीक है. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक रायपुर ग्रामीण सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि स्वदेशी मेला अपनेपन की भावना को बढ़ाता है और इससे स्वावलंबन की भावना उत्पन्न होती है.

कार्यक्रम में आधार प्रदर्शन मेला के सह संयोजक नवीन शर्मा ने किया. इस मौके पर मंच पर मेला संयोजक अमर बंसल, मेला संरक्षक गोपाल कृष्ण अग्रवाल, स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत प्रमुख मोहन पवार, अखिल भारतीय सह महिला प्रमुख शीला शर्मा, कार्यक्रम संयोजक अमरजीत सिंह छाबड़ा, मेला महिला प्रमुख शताब्दी पांडेय, प्रबंधक सीबीएमडी सुब्रत चाकी, जगदीश पटेल, उमेष अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और लोग उपस्थित थे.

कलाकृतियों और उत्पादों के 300 से ज्यादा स्टाल

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की पहली छत्तीसगढ़ रूकमणी महिला धमाल पार्टी की महिलाओं ने पगड़ी पहनकर ढोल बजाते हुए शानदार प्रस्तुति दी. मेले में विभिन्न राज्यों के खानपान, कलाकृतियों और उत्पादों के 300 से ज्यादा स्टाल लगाये गए हैं, जो लोगों के आकर्षक का केंद्र बने हैं. मेले में खासतौर पर उड़ीसा के कलाकारों की जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क का सूर्य मंदिर की कलाकृतियां लोगों को लुभा रही है. छत्तीसगढ़ी की लोककला संस्कृति सुआ, करमा, ददरिया जैसे लोकनृत्यों और लोकगीतों की मनोहारी प्रस्तुतियां किरण किरण शर्मा एंड ग्रुप ने दी.

इसे भी पढ़ें – CG में गुमशुदा RTI कार्यकर्ता का मिला कंकाल : सरपंच ने साथियों के साथ मिलकर की थी हत्या, जंगल में जलाया था शव, पुलिस गिरफ्त में चारों आरोपी

 40 फीट गहरी खाई में गिरी कार, 8 श्रद्धालुओं की मौत, दो घायल

 चीन में कोरोना का कहर : एक दिन में ही 3 करोड़ 70 लाख केस, सरकारी आंकड़ों में सिर्फ 3 हजार संक्रमित

CG NEWS : अचानक आंगनबाड़ी भवन गिरने से मचा हड़कंप, देखें वीडियो…

CG CRIME : कपड़ा गोदामों में चोरी, चार आरोपी गिरफ्तार, अनोखे ढंग से वारदात को देते थे अंजाम

Post Office News : आसानी से खोलें अकाउंट, जानिए Loan से लेकर Cashback तक का कैसे मिलेगा लाभ…