सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम के विद्यालयों के एडमिशन के लिए आदेश जारी हो गया है. इच्छुक पालक पांच से 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. निर्धारित सीट से अधिक आवेदन होने की स्थिति में लॉटरी के माध्यम से सीट आवंटित की जाएगी.

लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी आदेश में एक मई से पाँच मई तक सीट आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण करने की बात कही गई है. वहीं चयनित छात्रों के लिए प्रवेश के लिए आवश्यक कार्रवाई 5 मई से 10 में तक निर्धारित की गई है. विद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से होगी. एक विद्यार्थी केवल एक ही विद्यालय के लिए आवेदन कर पाएगा. प्रवेश में कोरोना काल में अपने पालकों को गंवाने वाले बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी.

आत्मानंद स्कूल में कक्षा पहली में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की आयु 31 मई 2022 की स्थिति में पांच वर्ष छह माह से छह वर्ष छह माह के मध्य होनी चाहिये. विद्यालय में पूर्व से अध्ययनरत छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन देने की आवश्यकता नहीं होगी. कन्या विद्यालयों को छोड़ कर शेष विद्यालयों में सह शिक्षा होगी, जहां प्रत्येक कक्षा में रिक्त सीट का 50 प्रतिशत छात्राओं का चयन किया जाएगा. बालिकाओं की पर्याप्त संख्या नहीं मिलने पर बालकों से सीट भरी जाएगी. बीपीएल व आर्थिक रूप से कमजोर पालकों के बच्चों को कुल रिक्त सीट के 25 प्रतिशत सीटों के विरुध्द प्रवेश दिया जाएगा. इसके लिए पालकों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा.

इसे भी पढ़ें : IPL सटोरियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा : राजधानी के अलग-अलग इलाकों में पुलिस की छापेमारी, दर्जनभर से अधिक नामी सटोरिए गिरफ्तार…

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक