रामपुर. स्वामी प्रसाद मौर्य शनिवार को रामपुर आजम खान के घर पहुंचे. उन्होंने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है. उन्होंने कहा कि आजम खान वरिष्ठ नेता हैं, मैं सिर्फ उनका हाल-चाल जानने आया था. आजम से मुलाकात के बाद उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आजम खान पर सरकार ने ज़ुल्म किए हैं. मौर्य ने कहा कि सरकार ने आजम खान पर अत्याचार किए हैं, विपक्षी नेताओं को टारगेट किया जा रहा है.
स्वामी प्रसाद ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर भी तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार में उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. बेरोजगारी तो चरम सीमा पर है. सरकार का प्राइमरी स्कूल बंद करने का फैसला बहुत ही निंदनीय है.
इसे भी पढ़ें : योगी के मंत्री ने की मायावती की तारीफ, सपा पर कसा तंज, कहा- PDA का ‘D’ BSP की रैली में पहुंच गया
मौर्य ने बरेली मामले को लेकर कहा कि भाजपा के इशारे पर तो यह सारा उपद्रव सोची-समझी साजिश के तहत कराया गया था. भाजपा तो हिंदू और मुस्लिम की राजनीति करती है. योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में मुसलमान को लगातार टारगेट किया जा रहा है. यहां पर तो मस्जिदों को बुलडोजर से ध्वस्त किया जा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें