सुप्रिया पांडे,रायपुर। स्वामी रितेश्वर महराज ने रायपुर प्रवास के दौरान मीडिया से मुखाबित होते हुए प्रेस कॉंफ्रेंस किया. उन्होंंने CAB बिल का खुलकर समर्थन करते हुए कहा मैं केंद्र सरकार के फैसले के साथ हूं. उन्होंने कहा कि सभी बिल आने चाहिए, सर्वसम्मति से पास होना चाहिए. नहीं तो ये देश आतंकवादियों का अड्डा बन जाएगा.
मुख्यमंत्री किसानों के चेहरे में दें मुस्कुराहट
रितेश्वर महराज ने धान खरीदी को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बहुत अच्छे इंसान है. आप एक भी किसान को दुःखी मत होने दीजिए. वो किसानों के बारे में सोंचते हैं. इसलिए किसान मुस्कुराते हुए धान बेचकर आए और कहे की साल भर इतना अच्छा चला, तो सब आपसे प्रसन्न होंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री को किसानों के चेहरे में मुस्कुराहट देने की बात कही.
सभी बिल हो पास, नहीं तो देश आतंकवादियों का बन जाएगा अड्डा
रितेश्वर महराज ने CAB बिल का खुलकर समर्थन करते हुए कहा कि एक भारत एक कानून के पक्ष में हूँ. मैं इस मामले में केंद्र के साथ हूं. आप इसी से निष्पक्षता समझिए, यदि भूपेश बघेल अच्छा काम करते हैं, तो मैं उनके साथ खड़ा हूँ और अगर केंद्र सरकार अच्छा काम करती है, तो उनके साथ हूं. ये भारत का मुद्दा है. भारत राष्ट्र के मुद्दे के लिए कांग्रेस बीजेपी ये सब बहाना नहीं बनाना चाहिए. बल्कि सभी भारतवासियों को भारत के साथ खड़ा होना चाहिए. ये सारे बिल आने चाहिए पास होने चाहिए. सर्वसम्मति से होना चाहिए. नहीं तो ये देश आतंकवादियों का अड्डा बन जाएगा.
धर्म से राजनीति नहीं, राजनीति धर्म से चलनी चाहिए
कुछ राजनीतिक लोग धार्मिक मुद्दों को राजनीतिक मुद्दे पर परिवर्तित करने का काम करते है. इस पर महराज ने कहा कि यह भारतवर्ष का मुद्दा है. भारतवर्ष की अस्मिता का प्रश्न है. चूंकि राजनीति करने वाले भी इसी भारत वर्ष के नागरिक है और इन्हीं के वोट से सरकार बनती है. इसलिए राजनीति में धर्म का समावेश गलत नहीं मानता है. उन्होंने कहा कि धर्म में राजनीति का समावेश नहीं होना चाहिए, राजनीति तो धर्म से ही चलनी चाहिए. धर्म में राजनीति चलेगी तो लोगों को कष्ट होगा. ये धर्म और राजनीति का मुद्दा नहीं, बल्कि धर्म का मुद्दा है. सभी दल को इस विषय में सोचना चाहिए. ये गलत नहीं है प्रत्येक राजनीतिज्ञ को धार्मिक होना चाहिए, पर धार्मिक को राजनीतिज्ञ नहीं होना चाहिए.