रायपुर। जगतगुरू स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य रहेंगे. जगतगुरू शंकराचार्य आश्रम और भगवती राजराजेश्वरी मंदिर रायपुर के प्रमुख ब्रह्मचारी डॉ इंदुभावनन्द महाराज ने बताया कि पिछले दिनों भारत धर्म महामंडल ने सर्वसम्मति से ज्योतिष पीठ के लिए स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को शंकराचार्य के रूप में चुना.
बता दें कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बद्रिकाश्रम ज्योतिष पीठ को रिक्त घोषित कर तीन महीने के अंदर नया शंकराचार्य नियुक्त करने के लिए कहा था और इस खाली पद को भरने का दायित्त्व धार्मिक संस्थाओं को दिया गया था. ब्रह्मचारी डॉ इंदुभावनन्द ने बताया कि भारत धर्म महामंडल ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि तीनों पीठों के शंकराचार्य, विद्वानों, पंडितों, सन्यासियों ने सर्वसम्मति से द्वारका शारदा पीठ के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को चुनने का फैसला किया है.
डॉ इंदुभावनन्द ने ये जानकारी भी दी कि आगामी 21 दिसंबर के पहले शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का अभिषेक कर ज्योतिष पीठ का दायित्व सौंपा जाएगा. गौरतलब है कि वासुदेवानंद ने भी ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य होने पर अपना दावा किया था, जिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नए शंकराचार्य के चयन का आदेश दिया था.
इधर स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य बनने के फैसले का अनुयायियों ने स्वागत किया है. शंकराचार्य आश्रम रायपुर के प्रवक्ता रिद्धिपद ने ब्रह्मचारी डॉ इंदुभावनन्द की ओर से ये जानकारी दी.