मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वामी विवेकानन्द जयंती (Swami Vivekananda Jayanti 2026) की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. स्वामी विवेकानन्द को युवाओं का प्रेरणास्त्रोत बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने भारतीय दर्शन और हमारी महान संस्कृति के महत्व को दुनिया तक पहुंचाने का महान कार्य किया.

मुख्यमंत्री ने विवेकानन्द जयंती की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में कहा कि स्वामी विवेकानन्द, महान आध्यात्मिक विचारक और वक्ता थे. उन्होंने अपने बौद्धिक विचारों, ओजस्वी वाणी के माध्यम से युवाओं को आत्मविश्वास, चरित्र निर्माण और राष्ट्रसेवा का मार्ग दिखाया. उनका यह संदेश “उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत” आज भी युवाओं के लिए प्रेरणादायी है.

इसे भी पढ़ें : कम हो रही शासन और जनता के बीच की दूरी, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत लोगों के बीच पहुंच रही धामी सरकार

मुख्यमंत्री ने युवा शक्ति को राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी बताते हुए आत्मनिर्भर, सशक्त तथा चरित्रवान भारत के निर्माण में सभी से सहयोगी बनने की भी अपेक्षा की. उन्होंने कहा कि देश की प्रगति, नवाचार और नेतृत्व में युवाओं की भूमिका निर्णायक है. विज्ञान, प्रौद्योगिकी, खेल, शिक्षा, उद्यमिता और सामाजिक सेवा आदि हर क्षेत्र में हमारे युवा अपनी प्रतिभा और परिश्रम से भारत की वैश्विक मंच पर नई पहचान बना रहे हैं. उन्होंने युवाओं सहित सभी प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग कर देश और प्रदेश के विकास में अपना योगदान देने के लिए आगे आएं.