न्यूड फोटोशूट को लेकर एक्टर रणवीर सिंह को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. मुंबई के चेम्बूर थाने में एक शख्स ने रणवीर सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है. एक्टर पर महिलाओं की भावनाएं को आहत करने का आरोप लगाया गया है. रणवीर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 292, 293, 509 और आईटी एक्ट की धारा 67(A) के तहत केज दर्ज किया गया. वहीं, इस पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपना रिएक्शन दिया है.

इसके अलावा भी रणवीर के खिलाफ एक वकील और एक एनजीओ ने शिकायत दर्ज कराई है. रणवीर के इस न्यूड फोटोशूट को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. जिससे रणवीर सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है.

इसे भी पढ़ें – नहीं रहे डेविड वार्नर : लंदन के डेनविले हॉल में हुआ वार्नर का निधन, कैंसर से थे पीड़ित …

स्वरा ने दिया बेबाक रिएक्शन

स्वरा बेबाक और बिंदास होकर सोशल मीडिया पर अपनी राय रखती हैं. उन्होंने पहले रणवीर का सपोर्ट करते हुए कहा था कि जिन्हें फोटो नहीं पसंद वो ना देखें. इस देश में और भी मुद्दे हैं जो असल समस्याएं हैं. अब जब रणवीर के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज हुआ तो स्वरा ने प्रतिक्रिया दी है.

ट्वीट कर जताई नाराजगी

एक यूजर ने रणवीर के न्यूड फोटोशूट को लेकर शिकायत दर्ज होने की खबर को ट्वीट किया जिस पर स्वरा लिखती हैं, ‘इतनी मूर्खता और बेरोजगारी हमारे देश में है.‘

इसे भी पढ़ें – ओलंपिक पदक विजेता Lovlina Borgohain ने अपने कोच पर लगाया गंभीर आरोप, सोशल मीडिया में पोस्ट कर बयां किया दर्द …

रणवीर का किया था सपोर्ट

बता दें कि फोटोशूट को लेकर जब रणवीर को ट्रोल किया जाने लगा तो स्वरा ने ट्वीट कर लिखा कि  ‘भारत में अन्याय और उत्पीड़न के मामले हर दिन होते हैं लेकिन निश्चित रूप से.. हमारी नाराजगी रणवीर सिंह की तस्वीरों के लिए है. मेरा मतलब, सीरियसली… पसंद नहीं है तो मत देखिए, लेकिन आपकी प्राथमिकताएं हम पर मत थोपिए. यह कोई मुद्दा नहीं है.’