दशहरा और दिवाली के बीच, शरद की चाँदनी रात में, त्योहारों के मौसम में, कविताओं के संग झूमने, पेट पकड़ ठहाके लगाने और खिलखिलाकर हंसने हो जाइए तैयार, क्योंकि वर्षों बाद स्वराज एक्सप्रेस और सागर टीएम की ओर से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सजने जा रही एक ऐसी महफ़िल, जहाँ रंग जमाने आ रहे हैं कविताओं के विश्वास डॉ. कुमार.

राजधानी रायपुर में 16 अक्टूबर की शाम कविताओं की ऐसी महफ़िल सजने जा रही जिसे आपने छोड़ा, तो आपके त्योहार के रंग फीके पड़ जाएंगे. क्योंकि डॉ. कुमार ही नहीं, डॉ. सुरेन्द्र दुबे, मीर अली मीर, विनीत चौहान, अंकिता सिंह, किशोर तिवारी, पद्मलोचन शर्मा और रमेश मुस्कान भी आपकों खूब हंसाएंगे.

कवि सम्मेलन के प्रस्तुकर्ता सुमित बाज़ार, आरती ग्रुप, सिंघानिया बिल्डकॉन, ग्रामीण बैंक के साथ सहयोगी प्रस्तुकर्ता ब्लू लाइन टीएमटी, छत्तीसगढ़ पुलिस, स्वर्णभूमि, अभिनव बिल्डर्स इस आयोजन को खास बनाएंगे, तो इसके आर्कषण को चार चाँद लगाएंगे सिटी बज़, व्यास ट्रैवल्स, क्लार्क्स, उड़ान एकडेमी, आईएसबीएम यूनिवर्सिटी, लक्ष्मी मोटर्स, लक्ष्मी टेलीकॉम, ग्रेसफुल मीडिया, देशकार एडवर्टायजिंग, पिक एक्सक्लूजिव, ज़ोफ़ स्पाइस.

 

साथ ही कवि सम्मेलन से जुड़ी सारी जानकारी, हर ख़बर डिजिटली तौर पर लल्लूराम डॉट कॉम में आप पाएंगे, हरिभूमि के साथ जुड़े रहिए, सुबह सारी ताज़ा समाचार पढ़ पाएंगे. हँसी और ठहाकों के बीच आप कुमार से सुनेंगे कोई दीवाना कहता है, जय हिंद के नारों के बीच विनीत देश भक्ति की अलख जगाएंगे. किशोर, अंकिता की गीतों में फिर सब खो जाएंगे, पेट पकड़ न हँसों तो कहना जब डॉ. सुरेन्द्र दुबे काव्यपाठ के लिए खड़े हो जाएंगे. पद्मलोचन शर्मा के संग रमेश मुस्कान भी खूब रंग जमाएंगे. अपनी माटी को माथ नवाओगे फिर, जब मीर अली मीर छत्तीसगढ़ की महिमा छत्तीसगढ़ी गाएंगे. ये नदाँ जा का रहे….नदाँ जाही का…..

आपके लिए देसी टॉक कवि सम्मेलन में वही मजबूती, वही विश्वास है, जैसे सागर टीएमटी में है. इसलिए तारीख़, समय, स्थान सब याद कर लीजिए, 16 अक्टूबर, इंडोर स्टेडियम में 8 बजे, मोबाइल पर अभी से लॉक कर लीजिए. दशहरा और दिवाली के इस त्योहार को बना लीजिए यादगार, स्वराज एक्सप्रेस और सागर टीएमटी प्रजेंट कवि सम्मेलन के साथ.