रायपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जंयती के 151 बरस पूरे होने पर लल्लूराम डॉट कॉम ने ‘आओ गांधी को ढूंढे’ नाम से एक अनोखा अभियान शुरु किया है. महात्मा गांधी के मूल्यों उनके आदर्शों और सिद्धांतों को अपने जीवन में जिंदा रखने वालों की यह तलाश आपके जरिए पूरा होगी, और जिस हिसाब से प्रविष्ठियां आ रही है, उससे स्पष्ट है कि प्रदेश के कोने-कोने में गांधी के आदर्शों को जीवित रखने वाले लोग सक्रिय हैं.

गांधी के बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा देने वाली अनेक शख्सियत हैं, जो अपने कार्य की चर्चा नहीं करना चाहते, या उन्हें वह प्लेटफार्म नहीं मिल पाता, जिसके जरिए अच्छे कार्यों को ज्यादा बड़े वर्ग तक पहुंचा पाए. कमियों को दूर करने के लिए स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम ने पहल की है. ‘आओ गांधी को ढूंढे’ एक ऐसा अभियान है, जिसमें न केवल गांधी के विचारों को आगे बढ़ाने वाले कार्यों को बड़े वर्ग तक पहुंचाने के लिए बड़ा प्लेटफार्म मुहैया कराया जा रहा है, जिसमें आप अहम कड़ी हैं.

 

ये गांधी किसी स्कूल में ईमानदारी से शिक्षा का अलख जगाते हुए शिक्षक के रुप में, किसी दफ्तर या बैंक में पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम करने वाले कर्मचारी के रुप में किसी नर्स की करुणा में, मजबूरों और मज़लूमों के लिए इंसाफ की लड़ाई करते हुए या बिना किसी स्वार्थ के पर्यावरण की रक्षा करते हुए ये गांधी आपको मिल सकता है. आप उनकी संक्षिप्त जानकारी के साथ हमें मेल या व्हाट्सअप के जरिए इससे अवगत करा सकते हैं.

आप अपनी इंट्री आप 27 अक्टूबर तक इस ई-मेल एड्रेस पर मेल कर सकते हैं.

[email protected]

या फिर इस नंबर पर व्हाट्सअप कर सकते हैं.

9109121413

आपकी बताई जानकारी के आधार प्रदेश भर से ऐसे 10 लोगों का चयन गांधीवादी लोगों की एक ज्यूरी करेगी. फिर ऐसे लोगों को – जो गांधी के रास्ते पर चल रहे हैं- उन्हें सम्मानित किया जाएगा. इस अभियान में ज्यूरी के सदस्य अपनी ओर से भी नाम सुझा सकते हैं.

आपकी ओर से भेजे गए इंट्री में ये बातें आवश्यक रुप से रहेंगी

नाम –

पता –

फोन नंबर –

आपके द्वारा नामित व्यक्ति के  काम –