रायपुर। राजधानी रायपुर में वर्षों बाद होने वाले कवि सम्मेलन को प्रदेश में एक व्यापक महौल बन चुका है. स्वराज एक्सप्रेस और सागर टीएमटी के साथ प्रिंट मीडिया पार्टनर हरिभूमि प्रेजेंट देसी टॉक कवि सम्मेलन को अब सिर्फ़ 6 दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में लोग बड़ी बेसब्री से इतज़ार कर हैं दिन बुधवार 16 अक्टूबर का. ठीक रात 8 बजे सजने वाली है कविताओं की महफ़िल. इस महफ़िल को चार चाँद लगाएंगे विश्व विख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास, पद्मश्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे, विनीत चौहान, मीर अली मीर, रमेश मुस्कान, अंकिता सिंह, किशोर तिवारी, पद्मलोचन शर्मा.

स्वराज एक्सप्रेस पर प्रसारित होने वाले सबसे लोकप्रिय शो देसी टॉक के 100 एपिसोड पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस कवि सम्मेलन की तैयारी पूरी हो चुकी है. कार्ड और पास छप चुके हैं. लगातार हमारे कार्यालय में फोन आ रहे हैं कि पास कैसे मिल पाएगा ? इसे लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. पास के लिए बहुत आसान स तरीका है. आप अपने मोबाइल एप स्टोर में जाकर lalluram.com  का एप डाउनडोल कर लीजिए उसका स्क्रीन शॉट लीजिए. फिर उसे वॉटसएप नंबर 9109121417 पर वाट्सएप करिए और अपने नाम से आप पास स्वराज एक्सप्रेस के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही हमारे जिला संवादाताओं से भी पास प्राप्त कर सकेंगे.

स्वराज एक्सप्रेस और सागर TMT प्रेजेंट देसी टॉक कवि सम्मेलन को लेकर हैं सब बेकरार, क्योंकि डॉ. दुबे और मीर के साथ आपको दीवाना बनाने आ रहे हैं कविताओं के विश्वास डॉ. कुमार