कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। हिंदी फिल्म “स्वतंत्र वीर सावरकर” देश भर में लोकप्रियता हासिल कर रही है। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा ने वीर सावरकर की भूमिका अदा की है, वही अंकिता लोखंडे के साथ ही दर्जनभर से ज्यादा विदेशी कलाकारों ने इस फिल्म में अभिनय किया है। रणदीप हुड्डा ने फ़िल्म में जोरदार अभिनय किया है। वहीं ग्वालियर में मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ फिल्म देखी। नरेंद्र सिंह तोमर, महाराष्ट्र के सहप्रभारी जयभान सिंह पवैया, पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभात झा सहित भाजपा के नेताओं ने कैसरबाग स्थित मल्टीप्लेक्स में फिल्म ” स्वतंत्र वीर सावरकर” देखी। फिल्म देखने के बाद सभी ने फिल्म की कहानी और रणदीप हुड्डा सहित सभी अभिनेताओं की जमकर तारीफ की।
बिहार में मोहन-मोहन! BJP ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को बिहार में बनाया स्टार प्रचारक, देखें पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र के सहप्रभारी जयभान पवैया ने कहा कि आज उन्होंने ऐतिहासिक फिल्म वीर सावरकर देखी। पवैया के मुताबिक क्रांतिकारी वीर सावरकर उनके जीवन के रोल मॉडल हैं। पवैया ने कहा कि जब देश में जातिवाद का जहर घुल रहा था उस समय वीर सावरकर ने गांधी जी के सामने हिंदुत्व की पैरवी की थी। सावरकर जी ने ही जाति के नाम पर देश के विभाजन को रोकने के लिए लड़ाई लड़ी थी। लेकिन वीर सावरकर के चरित्र को पुरानी सरकारों ने लांछित करने का काम किया था। लेकिन इस फिल्म के जरिए नई पीढ़ी को यह जानने को मिलेगा कि वीर सावरकर जैसा महान क्रांतिकारी शताब्दियों में पैदा होता है। सावरकर जी युग पुरुष थे, मैं मध्य प्रदेश के युवाओं से अपील करता हूं कि वह इस फिल्म को देखें और समझे कि देश की महान क्रांति में सावरकर जी का योगदान कितना बड़ा था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक