आम आदमी पार्टी सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. केजरीवाल ने गुरुवार को विधानसभा में बिभव कुमार का नाम लेते हुए जब यह कहा कि उन्हें और उनकी पार्टी के नेताओं को झूठे केस में फंसाकर जेल भेजा गया तो स्वाति मालीवाल बिफर पड़ीं.
स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया X पर लिखा, बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी. अरविंद केजरीवाल जी, जिस गुंडे ने मुझे आपके निवास पर आपकी मौजूदगी में मारा, जब तक वो जेल में था, आपने देश के सबसे महँगे वकीलों की फौज उसे बचाने के लिए खड़ी करी, मेरे ख़िलाफ़ PC पे PC करवाई.
आज जब वो शर्तिया बेल पर बाहर है, उसे पार्टी का सबसे बड़े नेता बताकर कह रहे हैं कि वो फ़र्ज़ी केस में जेल में डाला गया है.
सुप्रीम कोर्ट तक ने बोला कि ऐसे गुंडों को अपने निवास में कौन रखता है. इनके इन वाक्यों से बिभव जैसे गुंडों के हौसले बुलंद नहीं होंगे तो और क्या होगा? संदेश साफ़ है – दोबारा मार पीट भी करोगे तो हम बचा लेंगे.
खुद की तुलना मर्यादा पुरुषोत्तम राम से करवाते हो
हर इंसान जो आपके हर ग़लत काम का साथी हो, बड़ा नेता नहीं होता. “वाह सर, वाह सर” कहने वालों को पास रखने का शौंक है इसलिए दुनिया धुंधली दिखनी शुरू हो गई है. हर दूसरे दिन ख़ुद की तुलना मर्यादा पुरुषोत्तम राम से करवाते हो!
इतना अहंकार ठीक नहीं है, जो अपनी पार्टी की महिला सांसद के लिए स्टैंड नहीं ले सकता वो दिल्ली की महिलाओं के लिए भी क्या स्टैंड लेगा?
विधानसभा में क्या बोले अरविंद केजरीवाल
गुरुवार को अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि दिल्ली में BJP-RSS के लोग भी मानते हैं कि केजरीवाल ईमानदार है. भाजपा ने हमारे 5 बड़े नेताओं को जेल में डाल दिया लेकिन आप टूटी नहीं. BJP के 2 बड़े नेताओं को जेल में डाल दो तो इनकी पार्टी टूट जाएगी. मेरे ऊपर फर्जी केस कर दिए. फर्जी केस करके मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन, बिभव कुमार को जेल में डाल दिया. 5 बड़े नेताओं को जेल में डालने के बाद भी हमारी पार्टी नहीं टूटी, मजबूती से खड़ी है.
स्वाति मालीवाल से मारपीट का है आरोप बिभव पर
स्वाति मालीवाल की शिकायत पर दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. मालीवाल ने शिकायत में कहा था कि जब वह 13 मई को CM आवास केजरीवाल से मिलने पहुंचीं थी तो बिभव ने उनके साथ मारपीट की. मालीवाल की शिकायत पर पुलिस ने बिभव कुमार को 18 मई को गिरफ्तार किया था. हाल ही में वह जमानत पर बाहर आए हैं. इस मामले को लेकर स्वाति मालीवाल लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक