शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश के नए मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त कल शपथ ग्रहण करेंगे। राज्यपाल मंगूभाई पटेल शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के सांदीपनि सभागार में सुबह 10 बजे आयोजित किया जाएगा।

मध्य प्रदेश में मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों की नियुक्ति की गई है। राज्य सूचना आयोग में आयुक्तों की नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में बीते मंगलवार 10 सिंतबर को चयन समिति की बैठक हुई। जिसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उईके और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र: MP के सभी जिला अस्पतालों में शुरू होगा संचालन, कल राज्यपाल और सीएम डॉ मोहन करेंगे शुभारंभ

चयन समिति ने मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए विजय यादव (सेवानिवृत्त विशेष पुलिस महानिदेशक) का चयन किया था। साथ ही सूचना आयुक्तों की नियुक्ति के लिए उमाशंकर पचौरी (शिक्षाविद्), वंदना गांधी (समाजसेवी) और ओमकार नाथ (सेवानिवृत्त जज) का चयन किया गया है।

ये भी पढ़ें: MP में सड़ गया 5.76 क्विंटल अनाज: ठिकाने लगाने खाद्य विभाग ने जारी किया टेंडर, कांग्रेस बोली- अब नया माफिया पनपन चुका, बीजेपी ने किया पलटवार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m