रायपुर. उदयपुर में चल रहे ईशा अंबानी के साथ आनंद पिरामल की प्री-वेडिंग सेरेमनी से समय निकालकर देश के सबसे धनाड्य व्यक्ति मुकेश अंबानी की पत्नी और रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी ने पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन के साथ स्वदेश बाजार में शॉपिंग की. इस दौरान साथ में ईशा अंबानी भी मौजूद रहीं.

गौरतलब है कि स्वदेश बाजार पारंपरिक भारतीय कारीगरों की शिल्प कौशल को प्रोत्साहित करने के लिए रिलायंस फाउंडेशन द्वारा की एक पहल है, जहां 108 पारंपरिक भारतीय शिल्प और कला रूपों का प्रदर्शन किया जा रहा है. जिन्हें बरकरार रखने के लिए संरक्षण और सहायता की जरूरत है.

कश्मीर से लेकर राजस्थान, आसाम तक की कारीगरी

बाजार में देश के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे कारीगर परिवार, मास्टर कारीगर और शिल्पकार अपनी कला का नमूना प्रस्तुत कर रहे हैं. इनमें पश्चिम बंगाल से जामदानी से लेकर गुजरात से पटोला; कश्मीर से पश्मिना कानी; मध्य प्रदेश से कोटा बुनाई, चंदेरी बुनाई और महेश्वरी, असम के मेखला चादोर शामिल है.

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश से चंबा रुमाल, बिहार से सुजुनी कढ़ाई; पारसी समुदाय की गारा कढ़ाई, कश्मीर से कसीदाकारी, पंजाब की फुलकारी और राजस्थान की गोटा पट्टी और फुलकरी शामिल है. इसके साथ दुनिया से प्रसिद्ध कांजीवारम, चकनकारी, बंधेज और लेहेरिया के अलावा प्रसिद्ध हो रहे बागरु दाबू, बाग, कलामकारी और अज्रक के हाथ से छपाई वाले कपड़े भी प्रदर्शनी में रखे गए हैं.