रोहित कश्यप, मुंगेली. लोकसभा निर्वाचन में जिले के मतदाताओं की शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिला मुख्यालय स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच जिला प्रशासन व जिला पंचायत के बीच खेला गया। जिसमें जिला प्रशासन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय हासिल की। इससे पहले फाइनल प्रतियोगिता में जिला प्रशासन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 12 ओवर में 05 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए और जिला पंचायत की टीम को 111 रनों का लक्ष्य दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिला पंचायत की टीम निर्धारित 12 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 93 रन ही बना सकी। इस तरह जिला प्रशासन की टीम ने फाइनल मैच को 17 रनों से जीत लिया। जीत की रथ पर सवार जिला प्रशासन की टीम ने सभी मतदाताओं को मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।

कलेक्टर ने 11 विकेट और 100 रन बनाकर अपने नाम किया मैन ऑफ द सीरीज

प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव को दिया गया। उन्होंने पूरे प्रतियोगिता के दौरान 11 विकेट हासिल किया और लगभग 100 रन बनाएं। इसके साथ ही बेस्ट बॉलर का पुरस्कार भी कलेक्टर के नाम रहा। बेस्ट बैट्समैन के रूप में प्रतीक और बेस्ट फील्डर के रूप में निलेश सरियप्पन को पुरस्कृत किया गया। फाईनल मैच के मैन ऑफ द मैच किशन डहरिया रहे। इस प्रतियोगिता के विजेता की ट्रॉफी जिला प्रशासन के कप्तान कलेक्टर राहुल देव को दी गई। वहीं उपविजेता की ट्रॉफी जिला पंचायत की टीम को दी गई। सर्वश्रेष्ठ दर्शक के रूप में सुनील लखवानी एवं योगेश शर्मा को संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया।

‘शत-प्रतिशत मतदान, मुंगेली जिले का अभिमान’ बने जन-जन का नारा – कलेक्टर

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वीप टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करना है। ‘‘शत-प्रतिशत मतदान, मुंगेली जिले का अभिमान’’ का संदेश जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य तभी सफल होगा, जब लोकसभा निर्वाचन में जिले के शतप्रतिशत मतदाता मतदान करेंगे। उन्होंने जिले के मतदाताओं को 07 मई को शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की और स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

सशक्त लोकतंत्र के लिए सभी मतदाताओं की सहभागिता महत्वपूर्ण – एसएसपी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजाशंकर जायसवाल ने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदान में सभी मतदाताओं की सहभागिता महत्वपूर्ण है। मतदान दिवस के दिन सभी मतदाता मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

अधिकारी-कर्मचारियों ने शत प्रतिशत मतदान का लिया संकल्प

स्वीप टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों ने सर्कल बनाकर शतप्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी को जिले में शतप्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई और अपने कर्तव्यों का गंभीरता से निर्वहन करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान क्विज प्रतियोगिता में पूछे गए प्रश्नों के सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को कलेक्टर द्वारा साइन बाल एवं डायरी दी गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक