Swiggy Launches Scenes Service: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने अपने आउट-ऑफ-होम वर्टिकल डाइनआउट के तहत ‘सीन्स’ सर्विस शुरू की है. इससे आप आने वाले इवेंट्स के लिए टिकट बुक कर सकेंगे. हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद स्विगी ने इवेंट और टिकटिंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए यह सर्विस शुरू की है.
स्विगी ने अपने ओरिजनल ऐप के डाइन-आउट सेक्शन में ही इस सर्विस को जोड़ा है. फिलहाल स्विगी ऐप के डाइनआउट सेक्शन में क्रिसमस, न्यू ईयर पार्टी, लाइव म्यूजिक और डीजे नाइट्स जैसे इवेंट्स को लिस्ट किया जाता है और उनके लिए टिकट सीन्स के जरिए बेचे जा रहे हैं. सीन्स फिलहाल मुंबई और बेंगलुरु में लाइव है. जल्द ही इसे दूसरे शहरों में भी लाइव किया जाएगा.
Swiggy Launches Scenes Service: जोमैटो के डिस्ट्रिक्ट ऐप से होगा मुकाबला
इस सर्विस के साथ कंपनी जोमैटो के ‘डिस्ट्रिक्ट’ ऐप से मुकाबला करेगी, जिसे हाल ही में iOS और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था. डिस्ट्रिक्ट ऐप मूवी, स्पोर्ट्स, इवेंट और रेस्टोरेंट में अपना टेबल बुक करने जैसे फीचर्स देता है. हालांकि, जोमैटो के डिस्ट्रिक्ट ऐप की तरह स्विगी के सीन में मूवी टिकट बुक करने की सेवा उपलब्ध नहीं है.
जोमैटो के ब्लिंकिट ने बिस्ट्रो लॉन्च किया है, क्योंकि क्विक कॉमर्स शाखा 10 मिनट में भोजन वितरण क्षेत्र में प्रवेश कर रही है. इससे पहले दिसंबर में, अमेज़ॅन भी कंपनी की रैपिड डिलीवरी शाखा क्विक कॉमर्स की दौड़ में शामिल हो गया, जो ब्लिंकिट, स्विगी इंस्टामार्ट, ज़ेप्टो और बिगबास्केट के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी.
स्विगी का घाटा 4.72% कम हुआ
वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में स्विगी का घाटा 4.72% कम हुआ है. कंपनी ने 2 दिन पहले 3 दिसंबर को Q2FY25 के नतीजे जारी किए. जुलाई-सितंबर तिमाही में स्विगी को 626 करोड़ रुपये का घाटा (समेकित शुद्ध घाटा) हुआ है. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 657 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.
इसके साथ ही दूसरी तिमाही में रेवेन्यू 30.33% बढ़कर 3601 करोड़ रुपये हो गया. जुलाई-सितंबर 2023-24 में कंपनी ने 2763 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जनरेट किया.
वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से होने वाली आय को रेवेन्यू कहते हैं. स्विगी 13 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी, तब से इसके शेयर में 18% से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक