कमल वर्मा, ग्वालियर। शहर में शराब के नशे में स्विमिंग करते हुए वीडियो बनवाना एक युवक को भारी पड़ गया है। स्विमिंग पूल में डूबने से युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने स्विमिंग पूल को सील कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

दरअसल ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के आर्य नगर में रहने वाले पवन वर्मा अपने दोस्तों के साथ बिजौली थाना क्षेत्र के हाईवे पर स्विमिंग पूल में पार्टी में गया हुआ था। शराब के नशे में स्विमिंग पूल में डूबकर उसकी मौत हो गई। मरने से पहले युवक शराब के नशे में स्विमिंग पूल में मोबाइल फोन पर अपनी वीडियो बनवा रहा था। युवक स्विमिंग पूल के जीने के सहारे उसे पकड़ कर खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है, उसका दूसरा साथी पुल के बाहर खड़ा होकर वीडियो बना रहा था। कुछ देर बाद पवन वर्मा स्विमिंग पूल में डूब गया क्योंकि मौके पर कोई भी लाइफगार्ड मौजूद नहीं था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अवैध रूप से चल रहे स्विमिंग पूल को सील कर स्विमिंग पूल संचालक और अन्य के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है।

Lok Sabha Elections 2024 Phase 4 Voting: उज्जैन में मतदान केंद्र के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस प्रत्याशी,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H