अमित कोड़ले, बैतूल। मध्य प्रदेश केबैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी नगर में शातिर चोरों ने ज्वेलरी शॉप में बड़ी आसानी से वारदात ने सभी को चौंका दिया है। वीडियो चौक स्थित सोनी ज्वेलर्स में दो युवक ग्राहक बनकर पहुंचे और मौका पाकर लाखों के चांदी के टॉप्स चुरा ले गए। पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरों में साफ कैद है। 

READ MORE: MP में फिर शर्मनाक घटना: शख्स ने दिव्यांग युवक पर किया पेशाब, Video वायरल होने पर जीतू पटवारी का बीजेपी पर हमला

बताया जा रहा है कि दोनों युवक पहले कछुआ अंगूठी देखने के बहाने दुकान में आए। एक अंगूठी खरीदते समय उन्होंने 500 रुपये दिए और 100 रुपये वापस भी ले गए। इसके बाद सोने के टॉप्स दिखाने को कहा गया। इसी दौरान एक युवक ने बड़ी सफाई से 10–12 जोड़ी सोने के टॉप्स का पाउच दबाया और पैंट की जेब में डाल लिया। करीब 20 मिनट बाद पैकेट कम दिखने पर दुकान वालों को शक हुआ। जब CCTV फुटेज चेक किया गया तो पूरा खेल सामने आ गया। 

READ MORE: MP सड़क हादसे में 4 मौतः 2 बाइक में सीधी भिड़ंत, 3 की मौके पर मौत, चौथे ने अस्पताल में तोड़ा दम

फुटेज में दिख रहा है कि एक युवक भगवा गमछा डाले दुकान के अंदर मासूम ग्राहक की तरह बैठा है, जबकि दूसरा बाइक के पास मुंह ढांककर खड़ा होकर बाहर से पूरी प्लानिंग संभाल रहा है। घटना सामने आते ही दुकानदार ने पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए CCTV फुटेज को आसपास की सभी पुलिस चौकियों व थानों में भेज दिया है और संदिग्धों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H