हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में कोरोना और डेंगू के मामले अभी थमे भी नहीं थे कि स्वाइन फ्लू ने भी दस्तक दे दी है। जिले में स्वाइन फ्लू का पहला मरीज सामने आया है। स्वाइन फ्लू का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
इसे भी पढ़ें : बिजली संकट को BJP विधायक ने बताया भगवान का प्रकोप, कहा- हमारे हाथ में कुछ नहीं है!
इंदौर में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इंदौर में डेंगू के मरीजों की संख्या 57 तक पहुंच चुकी है।इंदौर में एक स्वाइन फ्लू का मरीज भी सामने आया है। जिसका इलाज इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में जारी है। डेंगू के इन मरीजों में 2 मरीज स्कीम नंबर 94, नेहरू मार्ग, आलोक नगर, सिविल टाउनशिप, सिमरोल से सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम लार्वा पड़ताल कर रही है।
इसे भी पढ़ें : धर्म विशेष के दबंगो ने की युवक की बेरहमी से पिटाई, खुद ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल
शहर में डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियां फैलने के बाद जागे स्वास्थ्य विभाग ने इनके रोकथाम के लिए लार्वानाशक दवा का सीकर पंप, स्प्रे से छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही डेंगू की चपेट में आ चुके गणेशपुरी, खजराना, अमितेश नगर, तेजपुर गड़बड़ी, रुस्तम का बगीचा, आईजी बंगला व शहर के अन्य क्षेत्रों में दवा का छिड़काव किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लोगों को अपने आसपास जलभराव नहीं होने की समझाइश दी जा रही है, साथ ही बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं। वहीं नालियों सफाई कर क्रूड ऑयल और दवाइयों का छिड़काव करने पर जोर दिया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : जमीनी विवाद पर चाचा ने पेट्रोल डालकर भतीजे को लगाई आग, हालत गंभीर, परिजनों ने की नेशनल हाईवे में जान देने की कोशिश
बता दें इंदौर में अब तक 57 मामलों के साथ एक महिला की मौत की पुष्टि हो चुकी है और एक मरीज इंदौर में स्वाइन फ्लू का सामने आया है। जिसका इलाज इंदौर के मुंबई हॉस्पिटल में चल रहा है स्वास्थ विभाग अधिकारी के मुताबिक मरीज का सैंपल लेकर भोपाल में भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे का ट्रीटमेंट किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें : कांग्रेस दफ्तर में लगे होर्डिंग पर बवाल, कमलनाथ को बताया कृष्ण और CM शिवराज को कंस, बीजेपी बोली- ये हिन्दू धर्म और भगवान का मजाक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक