रणधीर परमार, छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में जमीनी विवाद को लेकर चाचा और उसके तीन साथियों ने मिलकर भतीजे पर पैट्रोल डालकर आग लगा दी। भतीजे को 80 फीसदी से ज्यादा जली हुई हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है।

इसे भी पढे़ं : BJP नेता भूले मर्यादा: जूता पहनकर पूजा करने का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने कहा- हिंदुत्व का दिखावा करने वालों का सच आया सामने

मामला छतरपुर के नौगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत नयागांव का है। परिवार के मुताबिक पिछले कई दिनों से परिवार के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। इस विवाद को लेकर चाचा मथुरा प्रसाद अनुरागी अपने 3 साथियों के साथ मिलकर अपने ही भतीजे कपिल अनुरागी को आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां घायल का इलाज चल रहा है।

इसे भी पढे़ं : MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का बड़ा ऐलान, घुमंतु और अर्द्धघुमंतु जनजाति के लिए अलग से बनाया जाएगा मंत्रालय

परिवार वालों के मुताबिक पिछले एक हफ्ते से वे अपनी शिकायत दर्ज कराने लगातार नौगांव थाने का चक्कर लगा रहे थे। लेकिन थाने में न तो शिकायत दर्ज की गई और न ही किसी ने उनकी एक सुनी। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने नेशनल हाईवे एनएच 75 पर अस्पताल के सामने जाम लगा दिया। यही नहीं उन्होंने नेशनल हाइवे से गुजर रही गाड़ियों के नीचे आकर जान देने की कोशिश भी की।

इसे भी पढे़ं : सरकार ने स्वीकारा MP में गहराया बिजली संकट, गृहमंत्री का दावा – 5 दिन में करेंगे दूर

मामला बिगड़ता देख नौगांव एसडीओपी कमल कुमार जैन सहित पूरा पुलिस महकमा मौके पर पहुंचा और मामले को शांत करवाया। जाम खुलवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढे़ं : MP में यह जिला 100 फीसदी पहला डोज से एक कदम दूर