Switzerland Blast Video: स्विट्जरलैंड में न्यू इयर सेलिब्रेशन मातम में बदल गया है। स्विट्जरलैंड के मशहूर शहर क्रांस-मोंटाना (crans montana) में नए साल के जश्न के दौरान एक बार में जोरदार ब्लास्ट हो गया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। इस दुर्घटना में कई लोगों की मौत की खबर सामने आई है। वहीं कई लोग घायल हैं। स्विस पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि अब तक मौत का कोई सही आंकड़ा सामने नहीं आ सका है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और घायलों को अस्पताल ले जा रही है।

घटना होने के कारण अभी सामने नहीं आए हैं। हालांकि स्विस पुलिस आतंकी घटना से भी इनकार नहीं किया है। पुलिस के मुताबिक विस्फोट स्विट्जरलैंड में आतंकी हमला भी हो सकता है। हालांकि जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी।

वालेस कैंटन पुलिस के अनुसार, न्यू ईयर ईव सेलिब्रेशन के दौरान क्रांस-मोंटाना के ‘ले कॉन्स्टेलेशन’ (Le Constellation) नाम के बार में एक या एक से ज्यादा धमाके हुए, जिसके बाद वहां भीषण आग लग गई। यह आग रात करीब 1:30 बजे भड़की. उस समय बार में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। पुलिस प्रवक्ता गेटन लाथियन ने एएफपी से बातचीत में बताया कि विस्फोट का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं और कई लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचे। कई एंबुलेंस तैनात की गईं, जबकि घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एयर-ग्लेशियर्स हेलीकॉप्टरों की भी मदद ली गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत की।

हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी
पुलिस ने पीड़ितों के परिजनों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 0848 112 117 जारी किया है। साथ ही मामले की जानकारी देने के लिए सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किए जाने की घोषणा की गई है।

क्रांस-मोंटाना में हॉलिडे पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं

क्रांस-मोंटाना स्विट्जरलैंड के आल्प्स पर्वत क्षेत्र में स्थित एक लग्जरी स्की रिसॉर्ट है। यह जगह स्विस राजधानी बर्न से करीब दो घंटे की दूरी पर है और यहां हर साल बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं, खासकर सर्दियों और नए साल के समय। फॉरेंसिक टीमें मौके से सबूत जुटा रही हैं और बार में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ वीडियो में बार में आग लगी हुई दिखाई दे रही है, हालांकि पुलिस ने इन वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m