आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी नीमच में आज कल आए दिन विवाद और मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर शुक्रवार देर शाम को कृषि उपज मंडी व्यापारी के हमाल और मंडी के हमाल के बीच बातचीत से शुरू हुए विवाद में तलवार लहराने लगी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है।

Wheat Purchase Date Extend: मोहन सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत; फिर बढ़ाई गेहूं खरीदी की तारीख, जानिए क्या है नई डेट

बताया जा रहा है कि, लहसुन मंडी में लहसुन के ढेर को लेकर मंडी हमालों और व्यापारियों के हमालों के बीच मारपीट हो गई। व्यापारी के हमालों द्वारा लहसुन का ढेर लगने के दौरान हल्का माल दिखाई दिया, जिसे लेकर उसने व्यापारी को इसके बारे में शिकायत की। इससे मंडी के हमाल, व्यापारी के हमाल पर भड़क गए और गाली गलौच करते हुए तलवार लेकर हमला करने लगे। जिस पर बड़ी मुश्किल से व्यापारी की हम्मालों ने भाग कर अपनी जान बचाई।

Dhar Bhojshala ASI Survey: भोजशाला में उत्तर की ओर खुदाई पर मिले दो पिलर बेस, सर्वे जारी

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मंडी सचिव उमेश बसेड़िया शर्मा और लहसुन मंडी के निरीक्षक समीर दास सहित पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद हालात को संभाला। इस घटना से मंडी व्यपारियो में भी आक्रोश देखने को मिला। इस संबंध में पीड़ित पक्ष द्वारा नीमच केंट थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित तलवार धारी हम्मालों की पहचान की जा रही है। मामले को लेकर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H