स्पोर्ट्स डेस्क. क्रिकेट मैदान पर रोजना नए रिकॉर्ड बनते रहते हैं लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसा कारनामा कर जाते हैं, जिन्हें दोहराना या तोड़ना टेढ़ी खीर साबित होता है. भारत के युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और दीपक चाहर (Deepak Chahar) जैसे गेंदबाजों को पछाड़ मलेशिया (Malaysia Cricket Team) के तेज गेंदबाज सयाजरुल एजात (Syazrul Ezat) ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है जिसे तोड़ पाना मुश्किल होगा. दरअसल, आईसीसी 2024 टी20 विश्व कप (ICC T20I World Cup 2024) के लिए एशिया रीजनल क्वालीफायर ‘बी’ में चीन और मलेशिया (China vs Malaysia) के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया. इसमें मलेशिया के तेज गेंदबाज एजात ने आठ रन देकर सात विकेट अपने नाम किए. इसके साथ ही वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में सात विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए.

बता दें कि, एजात की घातक गेंदबाजी के आगे चीन की टीम महज 23 रनों पर सिमट गई और मलेशिया ने इस आसान लक्ष्य को 4.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 24 रन बनाकर हासिल कर लिया. बयूमास ओवल मैदान पर खेले गए मैच में एजात ने अपने चार ओवर के कोटे में एक ओवर मेडन डालते हुए महज आठ रन देकर चीन के सात बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. चीन के छह बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके जबकि कोई भी खिलाड़ी दोहरे अंक का आंकड़ा नहीं पार कर सका.

गौरतलब है कि एजात से पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 12 गेंदबाजों ने एक पारी में छह विकेट लिए थे. इसमें भारत के तेज गेंदबाज चाहर और लेग स्पिनर चहल का नाम भी शामिल है. लेकिन, मलेशियाई गेंदबाज सात विकेट लेकर उनसे आगे शीर्ष पर पहुंच गए हैं. ज्ञात हो कि, टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चहल, चाहर, एश्टन एगर और अजंता मेंडिस सहित कुल 12 गेंदबाज अभी तक छह विकेट हॉल ले चुके हैं. लेकिन इन सभी को पछाड़कर मलेशियाई गेंदबाज एजात ने सात विकेट लेकर विश्व रिकॉर्ड बना डाला है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें