दिल्ली. लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार उत्तर प्रदेश के अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से भी उम्मीदवार हैं।
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में कांग्रेस पार्टी का चुनाव चिन्ह ‘हाथ’ एक दीवार पर पेंट किया हुआ दिखाई दे रहा और साथ में स्थानीय भाषा में कुछ लिखा है। यह तस्वीर केरल के वायनाड की बताई जा रही है। तस्वीर में गौर से देखने पर हाथ में चार की जगह पांच अंगुलियां और एक अंगूठा दिखाई दे रहा है। इस पर कई यूजर्स इसे शेयर कर रहे और मजे ले रहे हैं।
फेसबुक पर यूजर ने इस तस्वीर को पोस्ट किया और कैप्शन लिखा- ”वायनाड में पांच अंगुली और एक अंगूठे वाला राहुल गांधी का हाथ, इसमें भी घोटाला।” उनकी इस पोस्ट को करीब सौ लोगों ने शेयर किया है। एक यूजर एमपी सिंह ने कमेंट में लिखा, ”कांग्रेस की आदत हमेशा से बढ़ा-चढ़ाकर बोलने की रही है, पर भूल गए, अंगुलियां तो 5 ही होती हैं।” एक यूजर ने लिखा, ”एक अंगुली पाकिस्तान के नाम की।”
बता दें कि राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने के फैसले पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उन्हें निशाने पर ले रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी समाचार चैनलों को दिए साक्षात्कार में कह चुके हैं कि उन्हें पता है कि अमेठी से हार रहे हैं इसलिए भाग रहे हैं। वहीं, कांग्रेस ने इसे रणनीतिक फैसला बताया है। कांग्रेस के मुताबिक वायनाड से मांग उठ रही थी कि राहुल वहां से चुनाव लड़ें।