ब्यूरो रिपोर्ट- भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच भी खत्म हो गया। जहां टीम इंडिया ने 3 मैच की सीरीज में 2-1 से जीत हासिल कर ली। टेस्ट के बाद भारतीय टीम ने वनडे सीरीज भी जीत ली। लेकिन अभी रोमांच खत्म नहीं हुआ है। क्योंकि क्रिकेट के सबसे रोमांचक फॉर्मेट के मुकाबले तो बाकी हैं। जिसकी शुरुआत 20 दिसंबर से है। दरअसल भारत और श्रीलंका के बीच 3 टेस्ट, 3 वनडे के बाद अब 3 टी-20 मैच की सीरीज खेली जानी है। और ये तो हर किसी को पता है टी-20 क्रिकेट का ऐसा फॉर्मेट है जहां रोमांच तो अपने चरम पर होता है। क्रिकेट का ये ऐसा फॉर्मेट है जहां पिछली सीरीज का किसी भी टीम पर असर नहीं पड़ता। क्योंकि 20-20 ओवर के इस खेल में बाजी कभी भी किसी भी टीम की ओर जा सकती है। इसीलिए क्रिकेट का ये फॉर्मेट काफी रोमांचक माना जाता है। क्योंकि इस फार्मेट में किसी भी टीम को कमजोर नहीं आंक सकते। टी-20 क्रिकेट में कोई भी टीम जीत दर्ज करने का माद्दा रखती है।
भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला टी-20 मैच 20 दिसंबर मतलब बुधवार को खेला जाएगा। ये मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में होगा।
सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला 22 दिसंबर मतलब शुक्रवार को खेला जाएगा। ये मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
सीरीज का तीसरा टी-20 मैच 24 दिसंबर मतलब रविवार को खेला जाएगा। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएगा।
टी-20 के ये तीनों ही मुकाबले शाम 7 बजे से शुरू होंगे। और इन सभी मुकाबलों के काफी दिलचस्प होने की भी उम्मीद हैं। क्योंकि टी-20 क्रिकेट में बाजी कोई भी टीम जीत सकती है। इसीलिए इस मुकाबले में पहले से कोई भी प्रेडिक्शन नहीं कर सकता। इस सीरीज के खत्म होने के साथ ही श्रीलंका का ये भारत दौरा भी खत्म हो जाएगा।