दुबई. टी-20 वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच में टीम इंडिया का सामना आज नामीबिया से होने वाला है. वहीं, रविवार को खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान की हार के साथ ही भारत की टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं. लिहाजा इस मैच के परिणाम का टूर्नामेंट पर कोई असर नहीं होगा. यह मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट में कप्तान और कोच के रूप में आज विराट कोहली और रवि शास्त्री युग का समापन हो जाएगा.
बता दें कि विराट कोहली ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि यह टूर्नामेंट बतौर कप्तान उनका आखिरी टी-20 असाइनमेंट होगा. वहीं, कोच रवि शास्त्री हर फॉर्मेट में अपना पद छोड़ रहे हैं. ये दोनों दिग्गज आखिरी मैच को खास जरूर बनाना चाहेंगे. हालांकि, कोहली-शास्त्री के इस कार्यकाल में ये मलाल जरूर रहेगा कि भारत ने कोई बड़ा इवेंट अपने नाम नहीं किया. रवि शास्त्री 2017 से टीम इंडिया के कोच हैं.
इसे भी पढ़ें – Anjeer Khajur Roll : छठ महापर्व पर बनाएं ये खास रेसेपी, जानिए इसे बनाने का तरीका और इसमें लगने वाली सामग्री …
T20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत और नामीबिया अपना अंतिम ग्रुप मैच खेलने उतरेंगी. बीते 4 मुकाबलों में भारत ने दो मैच जीते और 2 हारे हैं. वहीं नामीबिया ने जीत का स्वाद सिर्फ 1 मैच में चखा है. गौरतलब है कि टीम इंडिया सुपर-12 से बाहर हो गई. कीवी टीम की इस जीत के साथ ही भारतीय टीम की टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट चुका है. कीवी टीम 5 मैच में 4 जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही. पाकिस्तान ने 4 मैच में 4 जीत दर्ज की है. इसके साथ पाक ने पहले ही अपनी जगह सेमीफाइनल में पक्की कर ली थी.
नामीबिया ने किया है कद से बेहतर प्रदर्शन
नामीबिया क्रिकेट में एक एसोसिएट कंट्री है, यानी उसके पास टेस्ट मैच खेलने का दर्जा नहीं है. इसके बावजूद नामीबिया के लिए यह वर्ल्ड अच्छा रहा है. उसने क्वालिफाइंग राउंड से सुपर-12 में जगह बनाई और इस राउंड में भी इस टीम ने सभी को प्रभावित किया है.
क्या बेंच स्ट्रेंथ को मिलेगा मौका
इस मैच में भारत अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकता है. हो यह भी सकता है कि कई बड़े खिलाड़ी, खासतौर से वे जो तीनों फॉर्मैट खेलते हैं वे अंतिम एकादश से बाहर रहें. हालांकि, इस बारे में अंतिम फैसला टॉस से पहले ही लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – Chhath Song 2021 : म्यूजिक डायरेक्टर Vishal Mishra ने रिलीज किया छठ स्पेशल सॉन्ग, फिल्म कबीर सिंह में दिया था हिट गाना …
पिच एंड कंडीशंस
शाम में शुरू होने वाले इस मैच में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से कम रहने की उम्मीद है. यानी मौसम अच्छा रहेगा. दुबई की पिच पर पिछले कुछ मैचों से रन बनते आ रहे हैं और संभावना है कि इस मैच में भी बड़ा स्कोर बन सकता है.
ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव/इशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वरुण चक्रवर्ती/राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी/भुवनेश्वर कुमार.
नामीबिया: स्टीफन बार्ड, माइकल वैन लिंगन, क्रेग विलियम्स, गेरहार्ड इरासमस (कप्तान), डेविड वीस, जेजे स्मिट, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, रूबेन ट्रम्पेलमैन, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), जान फ्रिलिंक, बर्नार्ड शोल्ट्ज.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक