आबूधाबी। टी-20 वर्ल्ड कप के 40वें मैच में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से पराजित कर भारत के सेमीफाइनल में खेलने के सपने को चकनाचूर कर दिया. न्यूजीलैंड ने महज 2 विकेट के नुकसान पर 18.1 ओवर में ही जीत के लिए जरूरी 125 रन  बनाकर वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली.

शेख जायद स्टेडियम में खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. लेकिन टीम के बल्लेबाज फैसले को सही साबित नहीं कर पाए और 20 ओवर में आठ विकेट 124 रन बना पाए. मैच में सबसे ज्यादा 73 रन नजीबुल्लाह ने बनाए. इसके बाद गुलबुद्दीन और कप्तान नबी ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए. अन्य बल्लेबाज दहाई भी नहीं छू पाए. न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए, वहीं साउथी ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए.

जीत के लिए महज 125 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की. ओपनर मार्टिन गुप्तिल ने जहां 28 रन बनाए, वहीं डेरेल मिशेल ने 17 रनों का योगदान दिया. केविन विलियमसन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 40 रन बनाए, वहीं विकेटकीपर डेवोन कोनवे ने 36 रनों का योगदान किया. अफगानिस्तान की ओर से मुजीबुर्रहमान और राशिद खान एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे.