हेमंत शर्मा, इंदौर। हैदराबाद के बीजेपी विधायक टी राजा आज इंदौर पहुंचे। उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के पीएम मोदी की जाति को लेकर दिए बयान पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने यह भी कहा कि ‘रेड्डी धर्म संकट में फंसे हुए हैं। सोनिया गांधी और राहुल गांधी जो पेपर भेजते हैं, वह वही बोलते हैं। उनके पास किसी विषय की समझ नहीं है।’

मंडला में EOW का छापा: नगर परिषद कर्मचारी के पास मिली 3 करोड़ की संपत्ति, बैंक का निकला मालिक, जानें और क्या हुआ बरामद

टी राजा ने आरोप लगाया कि तेलंगाना की पिछली सरकार ने 8 लाख करोड़ का कर्ज लिया था, और रेड्डी के सत्ता में आने के बाद यह 1 लाख करोड़ और बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि रेड्डी सरकार जनता को संभालने में नाकाम रही है और ध्यान भटकाने के लिए पीएम मोदी पर बयानबाजी कर रही है। वहीं, बीजेपी से अपनी नाराजगी पर उन्होंने कहा कि ‘हर पार्टी में लड़ाई-झगड़े होते हैं। मेरे घर में भी 4 दिन लड़ाई होती है। फिर 4 दिन हंसी-मजाक चलता है।’

तूफानी बल्लेबाज Suryakumar Yadav पहुंचे पेंच टाइगर रिजर्व, जंगल सफारी का लिया आनंद, फैंस के साथ खिंचवाई सेल्फी

बता दें कि रेवंत रेड्डी ने बीते दिनों कहा था, “मैं आपको एक बात बताना चाहता हूं। मोदी कहते हैं कि वह पिछड़े वर्ग से हैं। मोदी पिछड़े वर्ग से नहीं हैं। वह कानूनी तौर पर पिछड़े वर्ग में परिवर्तित हुए हैं। 2001 में (गुजरात के) मुख्यमंत्री बनने से पहले उनकी जाति गुजरात राज्य में उच्च वर्ग में थी। मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने उस जाति को पिछड़ा वर्ग में मिला दिया। नरेंद्र मोदी पिछड़ा वर्ग में पैदा नहीं हुए थे। वह जन्म से ही उच्च जाति में थे। उनका प्रमाण पत्र पिछड़ा वर्ग का है, लेकिन उनकी मानसिकता पिछड़ा वर्ग विरोधी है।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H