मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई वनडे सीरीज में भारत के स्टार ओपनर अजिंक्य रहाणे ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पांच मैच के शुरूआती मैच को छोड़कर बाकी सभी मैचों में शानदार पारियां खेली. वनडे सीरीज के बाद टी-20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम में लगातार 4 मैचों में 4 अर्धशतक जमाने वाले अजिंक्य रहाणे को शामिल नहीं किया गया है.
अजिंक्य रहाणे ने रेगुलर ओपनर शिखर धवन की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबर्दस्त प्रदर्शन किया. रहाणे ने 5 मुकाबलों में 48.80 के धमाकेदार औसत से 244 रन बनाए. पहले मैच में फेल होने के बाद रहाणे ने हर मैच में अर्धशतक लगाया और हर बार टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई.
रहाणे ने सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही नहीं बल्कि पिछली 11 पारियों से धमाल मचा रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में रहाणे ने एक शतक और 3 अर्धशतक जमा दिए थे. इसके बाद श्रीलंका वनडे सीरीज में उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक मैच में जगह मिली. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने मौका मिलते ही खुद को साबित किया. पिछली 11 पारियों में रहाणे 7 अर्धशतक और 1 शतक जड़ चुके हैं लेकिन इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें टी20 टीम से बाहर किया है.
टी20 फॉर्मेट में खराब प्रदर्शन
दरअसल मौजूदा टीम इंडिया मे अजिंक्य रहाणे का स्ट्राइक रेट ज्यादा खास नहीं है. रहाणे क्रीज पर सेट होने के लिए समय लेते हैं. टी20 में तेज-तर्रार बल्लेबाजी की जरूरत होती है जिसमें रहाणे अबतक नाकाम रहे हैं. रहाणे ने पिछली 9 टी20 पारियों में महज 19.85 के औसत से सिर्फ 139 रन ही बनाए हैं। उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है। जाहिर सी बात है इसीलिए सेलेक्टर्स ने उन्हें टी20 टीम में जगह नहीं दी। रहाणे की जगह एक बार फिर शिखर धवन की टीम में वापसी हुई है जो कि टी20 सीरीज में एक बार फिर ओपनिंग करते नजर आएंगे।
टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल , मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी(विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, अक्षर पटेल