Mohammad Nawaz Hattrick: एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान को अपनी स्पिन गेंदबाजी में एक बड़ा मैच विनर मिल गया है, जिसने अफगानिस्तान के खिलाफ ना सिर्फ मैच जिताया बल्कि हैट्रिक लेकर इतिहास भी रचा है.
Mohammad Nawaz Hattrick: एक दिन बाद यानी 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है. 8 टीमों के बीच यूएई में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट से ठीक पहले पाकिस्तान के स्टार स्पिनर मोहम्मद नवाज ने अपने करिश्माई प्रदर्शन से क्रिकेट जगत को चौंका दिया है. नवाज ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल में गेंदबाजी का ऐसा तूफान खड़ा किया कि पूरी अफगान टीम महज 66 रन पर ढेर हो गई. उन्होंने इस मुकाबले में ना सिर्फ पाकिस्तान को जिताया बल्कि हैट्रिक लेकर इतिहास भी रच दिया है.
शारजाह में खेले गए इस मुकाबेल में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 रन बनाए थे. इस टारगेट का पीछा करने उतरी अफगान शुरू से ही दबाव में रही, हालांकि बीच पारी तक ऐसा लगा कि अफगान इसे हासिल कर सकती है, लेकिन जब गेंद नवाज के हाथ में आई, तो मैच का पूरा नजारा ही बदल गया. उन्होंने सिर्फ 19 रन देकर 5 विकेट झटके, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल थी.
नवाज की हैट्रिक ने पलटा मैच
नवाज ने अपनी हैट्रिक की शुरुआत 5.5 ओवर में दरवेश रसूली को आउट करके की. फिर अगली ही गेंद पर अजमतुल्लाह उमरजई का शिकार किया. फिर जब 8वें ओवर की पहली गेंद फेंकी, तो कप्तान इब्राहिम जादरान को चलता कर उन्होंने इतिहास रच दिया. एशिया कप 2025 से ठीक पहले आई ये हैट्रिक पाकिस्तान क्रिकेट के लिए सुनहरा पल बन गई.
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी हुई ढेर
142 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने 46 रन तक अपने 7 विकेट गंवा दिए. रहमानुल्लाह गुरबाज (5), इब्राहिम जादरान (9) और कई स्टार बल्लेबाज नवाज की फिरकी के सामने टिक ही नहीं पाए. नवाज ने इब्राहिम जादरान, दरवेश रसूली, ओमरजई, करीम जानत, राशिद खान जैसे स्टार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजकर अफगान की हालत खराब कर दी और पाकिस्तान की जीत के हीरो बने. अब ये खिलाड़ी एशिया कप 2025 में दूसरी टीमों के लिए खतरा बनने वाला है. 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया को इससे सावधान रहना होगा.
नवाज ने ऐसे रचा इतिहास
इस हैट्रिक के साथ मोहम्मद नवाज पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए. उनसे पहले यह कारनामा फहीम अशरफ और मोहम्मद हसनैन कर चुके हैं.
इन गेंदबाजों ने भी किया कमाल
इस मुकाबले में नवाज के अलावा सूफियान मुकीम ने 2 विकेट लिए और केवल 9 रन दिए. वहीं अबरार अहमद ने भी 2 बल्लेबाजों को आउट किया और शाहीन अफरीदी को एक सफलता मिली. मतलब ये कि पाकिस्तान के सभी गेंदबाजों ने लगभग कमाल किया. एशिया कप से पहले टीम का यह प्रदर्शन कमाल का है.
नवाज के क्रिकेट करियर पर एक नजर
मोहम्मद नवाज बाएं हाथ के लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं. वो ठीकठाक बैटिंग भी कर लेते हैं.
अब तक नवाज पाकिस्तान के लिए 71 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 70 विकेट हासिल किए हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ यह उनका करियर का बेस्ट प्रदर्शन रहा, अपने स्पेल में उन्होंने 4 ओवर डाले और 19 रन देकर 5 विकेट निकाले.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें