T20 World Cup 2021 Latest CRICKET UPDATES: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप का 28वां मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 111 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन न्यूजीलैंड भारत को करारी शिकस्त दी.

भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 110 रन ही बना सकी थी. न्यूजीलैंड टीम को पहला झटका 24 रन के टीम स्कोर पर लगा, जब जसप्रीत बुमराह ने मार्टिन गप्टिल (20) को शार्दुल ठाकुर के हाथों उन्हें कैच कराया. कप्तान केन विलियमसन और डेरिल मिशेल क्रीज पर रहे.

न्यूजीलैंड को दूसरा झटका लगा, बुमराह ने पारी के 13वें ओवर की चौथी गेंद पर उन्हें केएल राहुल के हाथों कैच कराया. डेरिल ने 35 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के जड़े. न्यूजीलैंड ने 12 ओवर में 1 विकेट खोकर 94 रन बना लिए हैं. उसे जीत के लिए अब 17 रन की जरूरत है. डेरिल मिशेल 49 और कप्तान केन विलियमसन 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. 9 रन बनाकर ईश सोढ़ी की गेंद पर ट्रेंट बोल्ट को कैच थमा बैठे. फिर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (12) को एडम मिल्ने ने बोल्ड कर दिया और टीम का स्कोर 5 विकेट पर 70 रन हो गया.

India (Playing XI) – ईशान किशन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह

New Zealand (Playing XI)-  मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), जेम्स नीशम, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउथी

VIDEO- उड़ते फ्लाइट से गिरे यात्री: विमान में बैठने की नहीं मिली जगह, बस की तरह प्लेन में लटक गए यात्री, आसमान से गिरने से मौत

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus