स्पोर्ट्स डेस्क. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत-पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मुकाबला रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. हालांकि दोनों देशों के करोड़ों फैंस की उम्मीद पर पानी फिरने की आशंका है. इस वक्त वहां तेज बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने मिनी फ्लड का अलर्ट भी जारी कर दिया है. इस वजह से टीम इंडिया को शनिवार को इनडोर प्रैक्टिस करनी पड़ी.

सुपर-12 में हर टीम को 5 मुकाबले खेलने हैं. मैच जीतने पर 2 अंक मिलेंगे. हारने पर कोई अंक नहीं मिलेगा. सुपर12 के मैचों के लिए कोई रिजर्व-डे नहीं है. ऐसे में बारिश से मैच धुलने पर दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा. इस मैच को जीत कर पूरे 2 अंक हासिल करने वाली टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद काफी ज्यादा होगी. ऐसा न होने पर बाकी के मुकाबले करो या मरो के समान हो सकते हैं और उन सभी में जीत हासिल करने के बावजूद सेमीफाइनल की गारंटी नहीं होगी.

पिछले वर्ल्ड कप में हमने देखा था कि साउथ अफ्रीका की टीम सुपर-12 में 5 में से 4 मैच जीतने के बावजूद सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी थी. भारत-पाकिस्तान के ग्रुप में साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड की टीमें मौजूद हैं. छह में से सिर्फ दो टीमों को अंतिम-4 में जगह मिलनी है. लिहाजा भारत या पाकिस्तान दोनों में से कोई टीम नहीं चाहेगी कि मैच रद्द हो. दोनों की कोशिश मैच जीत कर दो अंक हासिल करने की होगी, ताकि उसकी दावेदारी मजबूत रहे.

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का पलड़ा भारी
दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में अभी तक 6 बार आमने-सामने हुई हैं. भारत ने पांच बार बाजी मारी है. वहीं पाकिस्तान को एक मुकाबले में जीत नसीब हुई है. भारतीय क्रिकेट टीम को पिछले साल विराट कोहली की कप्तानी में UAE में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली थी. टी-20 फॉर्मेट में ओवरऑल दोनों टीमों के बीच 11 मुकाबले खेले गए हैं. 7 मैच में भारत को जीत मिली है. 3 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं. 1 मैच टाई रहा है. इसमें भारत ने बॉल आउट में जीत हासिल की थी.

कहां और कितने बजे देख सकते हैं मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का हाइवोल्टेज मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 से खेला जाएगा. टॉस आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1 बजे होगा. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार पर देख सकते हैं.