T20 World Cup 2024: बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान शुरुआती 2 मैच हारने के बाद भी फाइनल खेलेगी. ऐसा हम नहीं बल्कि वो संयोग बता रहा है, जो 2022 के टी20 विश्व कप से जुड़ा है.

T20 World Cup 2024: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर और हारिस रऊफ…जब एक ही टीम में ये सभी खिलाड़ी हों तो वो मजबूत नजर आती है, लेकिन टी20 विश्व कप 2024 में इन सभी खिलाड़ियों का एक साथ होना भी पाकिस्तान को जीत नहीं दिला पा रहा है. इस सीजन पाकिस्तान अपने शुरुआती दोनों मैच हार चुकी है. अब उस पर ग्रुप स्टेज से बाहर होने का खतरा भी है. इस बीच एक ऐसा संयोग सामने आया है, जो फैंस और खिलाड़ियों के लिए एक राहत देने वाला है. ये संयोग अगर सच हो गया तो पाकिस्तान टीम फाइनल में एंट्री कर लेगी.

टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के सफर की बात करें तो 2007 के फाइनल में वो भारत के हारी थी. ये इस टूर्नामेंट का पहला सीजन था. इसके बाद दूसरे सीजन में पाकिस्तान ने 2009 में पहला खिताब जीता था. 2007 से लेकर 2022 तक कुल 8 सीजन हो चुके हैं. अब तक पाकिस्तान सिर्फ 1 ही खिताब जीत सकी है, उसे दूसरी ट्रॉफी का इंतजार है. 2009 के बाद इस टीम ने 2022 के फाइनल में एंट्री की थी, लेकिन इंग्लैंड ने उन्हें हरा दिया था.

आखिर क्या है ये गजब संयोग?

अब जान लेते हैं उस संयोग के बारे में, जो पाकिस्तान को इस सीजन फाइनल में पहुंचा रहा है. पाकिस्तान टीम पिछले विश्व कप यानी 2022 में अपने शुरुआती 2 मैच हार गई थी. उसे भारत और जिम्बाब्वे ने हराया था. इस बार भी टीम के साथ यही हुआ. इस सीजन सबसे पहले पाकिस्तान को USA ने हराया फिर टीम इंडिया ने रौंद दिया. पिछले सीजन की तरह इस बार भी पाकिस्तान अपने शुरुआती दोनों मैच हार चुकी है. पहले सीजन में 2 मैच हारने के बाद भी पाकिस्तान ने फाइनल खेला था, इस बार भी यह संयोग बन गया है. अगर ये संयोग सच हुआ तो बाबर सेना अगले सभी मैच जीतेगी और फाइनल खेल सकती है.

कैसे सुपर 8 में एंट्री कर सकती है पाकिस्तान टीम?

पाकिस्तान टीम क्रिकेट इतिहास की मजबूत टीमों में शामिल रही है. जिसने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक कभी भी लगातार अपने पहले 3 मैच नहीं हारे. हालांकि इस बार टीम पर ये खतरा मंडरा गया है. पहले 2 मैच हारने के बाद अब वो तीसरे मैच में कनाडा से भिड़ना है. हालांकि कनाडा कमजोर टीम है, जिसके खिलाफ पाकिस्तान के खिलाड़ी एक बड़ी जीत दर्ज करना चाहेंगे, ताकि उनका नेट रन रेट सुधरे और वो सुपर 8 के लिए अपना दावा मजबूत करें. पाक को सुपर 8 में जाने के लिए अपने अगले दोनों मैच बड़े अंतर से जीतना है और अमेरिकी टीम की हार की दुआ करनी है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H