T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में सुपर 8 का समीकरण रोचक हो गया है. जानिए आखिर वो कौन सी आठ टीमें हैं, जो ग्रुप स्टेज को पार करने की दहलीज पर हैं.

स्पोर्ट्स डेस्क, T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन अमेरिका-वेस्टइंडीज में हो रहा है. टी20 विश्व कप का यह 9वां सीजन है. अब तक 21 मैच हो चुके हैं और सुपर 8 की तस्वीर थोड़ा साफ होने लगी है. सभी 4 ग्रुप से सुपर 8 में एंट्री करने वाली टीमें कौन होंगी ये बड़ा सवाल बना हुआ है. अब तक भारत, अमेरिका, स्कॉटलैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका ने कमाल का खेल दिखाया है. ऐसे में जान लेते हैं कि किस ग्रुप से कौन सी 2 टीमें सुपर 8 के लिए सबसे ज्यादा मजबूत दावा पेश कर रही हैं.

ग्रुप ए से इन 2 टीमों का दावा सबसे ज्यादा मजबूत

  1. भारत- टीम इंडिया को सुपर 8 में जाने के लिए बस एक जीत की दरकार है. रोहित शर्मा की कप्तानी में इस टीम ने आयरलैंड और पाकिस्तान को शुरुआती दोनों मैच हरा दिए हैं. बचे हुए दो मैच कनाडा और अमेरिका से होना है, इनमें से एक जीत के साथ टीम सुपर 8 में एंट्री कर लेगी, अगर दोनों मैच जीत लिए तो ग्रुप ए में नंबर 1 पर फिनिश करेगी.
  2. अमेरिका- मोनांक पटेल की कप्तानी वाली इस टीम ने शुरुआती दोनों मैचों में कनाडा और पाकिस्तान को हराया है. अब उसे एक जीत सुपर 8 में ले जाएगी. अमेरिका को भारत-आयरलैंड के खिलाफ खेलना है, अगर उसने इनमें से एक भी मैच जीत लिया तो वो सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.

ग्रुप बी से इन 2 टीमों का दावा सबसे ज्यादा मजबूत

  1. स्कॉटलैंड- स्कॉटलैंड ने 3 मैच खेले. पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ बेनतीजा रहा था, जिसका एक अंक मिला, फिर उसने अगले दो मैचों में नामीबिया और ओमान को बड़े अंतर से हराकर ग्रुप में 5 अंकों के साथ नंबर 1 पर कब्जा किया है. अब इस टीम को आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया से खेलना है, अगर टीम जीत गई तो सुपर 8 में एंट्री करेगी, हारने पर भी इस टीम की उम्मीदें कायम रहेंगी.
  2. ऑस्ट्रेलिया- मिचेल मार्श की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ओमान और इंग्लैंड को हराकर 4 अंक हासिल कर चुकी है. उसे बचे हुए दो मैच नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलना है, एक भी मैच जीतने पर वो 6 अंकों के साथ सुपर 8 में एंट्री कर लेगी. अगर दोनों मैच जीत लिए तो नंबर 1 पर फिनिश करेगी.

ग्रुप सी से इन 2 टीमों का दावा सबसे ज्यादा मजबूत

  1. अफगानिस्तान- राशिद खान की कप्तानी वाली इस टीम ने अपने शुरुआती 2 मैच युगांडा और न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़े अंतर से जीते हैं. अब उसे वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेलना है. दोनों में जीत दर्ज कर टीम क्वालीफाई करेगी, अगर एक भी मैच जीता तो 6 अंक होंगे, जिससे उसके सुपर 8 में जाने की उम्मीदें जिंदा रहेंगी.
  2. वेस्टइंडीज- रोवमैन पावेल की कप्तानी वाली इस टीम ने युगांडा और पापुआ न्यू गिनी को हराकर शुरुआती दोनों मैच जीते हैं. अब उसे न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है, जिनके खिलाफ जीत मुश्किल होगी. अगर विंडीज दोनों मैच जीत गई तो टॉप पर रहते हुए सुपर 8 में एंट्री करेगी. अगर एक मैच जीता तो 6 अंकों के साथ उसके पास क्वालिफिकेशन की उम्मीदें जिंदा रहेंगी.

ग्रप डी से इन दो टीमों का दावा सबसे ज्यादा मजबूत

  1. साउथ अफ्रीका- इस टीम ने शुरुआती तीन मैचों में श्रीलंका, नीदरलैंड और बांग्लादेश को हराकर दिया है. टीम के पास 6 अंक हैं. अब उसे आखिरी मैच में नेपाल टीम से भिड़ना है, जिसे हराकर सुपर-8 में जगह पक्की कर लेगी. अगर मान लीजिए नेपाल ने इस टीम को हरा भी दिया तब भी साउथ अफ्रीका के सुपर 8 में जाने के चांस ज्यादा होंगे.
  2. बांग्लादेश- नजमुल हसन शांतो की कप्तानी वाली टीम अपने शुरुआती 2 में से 1 जीत और 1 हार के साथ दूसरे नंबर पर है. अगर अब इस टीम को क्वालीफाई करना है तो नीदरलैंड और नेपाल के खिलाफ आखिरी दोनों मैच बड़े अंतर से जीतना होंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H