T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में अफगानिस्तानी तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने एक जादुई गेंद से फिन ऐलन की गिल्लियां उड़ा दीं.

T20 World Cup 2024: 1 जून से अमेरिका-वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 का आगाज हुआ है. इस सीजन में अब तक 14 मैच पूरे हो चुके हैं. इस दौरान एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच देखने को मिले हैं. 8 जून को अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकाबले में अफगान टीम ने 84 रनों से जीत दर्ज की. इस मैच में फजलहक फारूकी ने एक कमाल की ऐसी गेंद डाली, जिस पर कीवी टीम के ओपनर फिन एलन चारों खाने चित हो गए. ये न्यूजीलैंड की पारी की पहली ही गेंद थी, जिस पर फिन ऐलन क्लीन बोल्ड हुए. विकेट मिलते ही फजलहक और टीम के साथी खिलाड़ियों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया.

चारों खाने चित हुए फिन एलन

दरअसल, 160 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉन्वे और फिन एलन ओपनिंग करने उतरे थे. उधर अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने पहले ओवर में फजलहक फारूकी को गेंद थमाई. उन्होंने तेजी से रनरअप लिया और गुड लेंथ बॉल डाली, ये गेंद पहले तो हवा में लहराई और फिर पड़कर सीधा स्टंप में घुस गई. फिन ने बल्ला चलाने की कोशिश की लेकिन वो पूरी तरह गेंद को मिस कर गए. जब गेंद ने गिल्लियां बिखेर दीं तब बल्लेबाज को समझ आया कि उनका खेल खत्म हो चुका है.

सांप की तरह लहराई गेंद

फजलहक फारूकी की इस जादुई गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें गेंद सांप की तरह हवा में लहराई दिख रही है. फैंस इस वीडियो को खूब  पसंद कर रहे हैं. खुद आईसीसी ने इंस्टाग्राम पर इसकी रील भी शेयर की है, जिसमें इस गेंद को WHAT A BALL करार दिया गया है.

फजलहक फारूकी  का कमाल

फजलहक फारूकी ने 3.2 ओवरों में महज 17 रन दिए और 4 विकेट निकाले. उनका इकॉनमी 5.10 का रहा. उन्होंने इस मैच में अफगानिस्तान के लिए बेस्ट गेंदबाजी की.

मैच का हाल

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 159 रन बनाए थे. टीम के लिए गुरबाज ने 80 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी. 160 रनों को डिफेंड करने उतरी अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 75 रनों पर ढेर करके 84 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है. यह टी20 विश्व कप में कीवी टीम की सबसे बड़ी हार है.

कौन हैं फजलहक फारूकी

फजलहक फारूकी अफगानिस्तान टीम के पेस अटैक की लीड करते हैं. वो टीम के अहम हिस्सा हैं, जो अपनी कातिलाना गेंदबाजी से विरोधी टीमों पर भारी पड़ते हैं. इस गेंदबाज पास सटीक लाइन लेंथ और गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने का जबरदस्त क्षमता है. फारूकी ने कई मौकों पर टीम को अकेले के दम पर जीत दिलाई है. वे अब तक 36 टी20 मैचों में 46 विकेट ले चुके हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H