T20 World Cup 2024: 1 जून से अमेरिका-वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 खेला जाना है. इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अपना स्क्वाड जारी कर रही हैं. इस क्रम में अफगानिस्तान की टीम भी घोषित हुई है. टीम की कमान स्टार आलराउंडर राशिद खान को दी गई है. खास बात ये है कि इस बार 3 नए खिलाड़ियों को जगह मिली. इनमें करीम जनत, मोहम्मद इशाक और नूर अहमद का नाम शामिल है, जो पहली दफा वर्ल्ड कप खेलते दिखेंगे.

हशमतुल्लाह शाहिदी बाहर, नांग्याल खरोती अंदर

अफगानिस्तान की विश्व कप टीम में 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है, जबकि 3 प्लेयर्स रिजर्व रखे गए हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम की कप्तानी करने वाले हशमतुल्लाह शाहिदी को बाहर रखा गया है, जबकि इसी साल इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले नांग्याल खरोती को मौका मिला है. यह गेंदबाज सिर्फ 20 साल का है, जिसने आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू सीरीज में 5.90 की इकोनॉमी रेट से 5 विकेट लिए थे.

यह सीनियर प्लेयर दिखाएंगे दम

मोहम्मद नबी
रहमानुल्ला गुरबाज
राशिद खान
करीम जनत

अफगानिस्तान टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं 4 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो दुनियाभर की टी20 लीग में खेलते हैं और पिछले कुछ सालों से अफगानिस्तान टीम का हिस्सा हैं. विश्व कप में टीम के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी रहमानुल्ला गुरबाज और इब्राहिम जादरान के कंधों पर होगी.

T20 World Cup 2024 के लिए अफगानिस्तान का स्क्वाड

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, नांग्याल खरोती, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल- हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक.

रिजर्व प्लेयर्: सेदिक अटल, हजरतुल्लाह जजई, सलीम सफी