T20 World Cup 2024 : वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने टी20 विश्व कप के इतिहास में गेंद से कमाल किया है. वो अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं.
टी20 विश्व कप 2024 में वेस्टइंडीज सेमीफाइनल में जगह पक्की नहीं कर सकी. सुपर 8 के अहम मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने उसे 3 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. इस जीत के साथ अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल में एंट्री कर गई है. सुपर 8 के आखिरी मैच में विंडीज भले ही हार गई हो, लेकिन टीम के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने इतिहास रच दिया. वो अब टी20 विश्व कप में अपने देश के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. रसेल ने अफ्रीका के खिलाफ 4 ओवरों में 19 रन देकर 2 विकेट लिए और यह उपलब्धि हासिल कर ली.
टी20 विश्व कप में विंडीज के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में उन्होंने स्टार खिलाड़ी रहे ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ दिया है. इस लिस्ट में अब नंबर एक पर रसेल हैं, जिन्होंने 25 पारियों में 29 विकेट लिए हैं.
टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए?
- आंद्रे रसेल- 25 पारियों में 29 विकेट
- डीजे ब्रावो- 27 पारियों में 27 विकेट
- सैमुएल बद्री- 15 पारियों में 24 विकेट
- अल्जारी जोसेफ- 9 पारियों में 17 विकेट
- रवि रामपॉल- 15 पारियों में 17 शिकार
टी20 में वेस्टइंडीज के टॉप 5 विकेट टेकर
वेस्टइंडीज के लिए ओवरआल टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो के नाम है, जिन्होंने अब तक 91 मैचों में 78 विकेट निकाले हैं. इस लिस्ट में रसेल तीसरे नंबर पर हैं, जिनके नाम 82 मैचों में 60 विकेट हैं.
- डीजे ब्रावो- 91 मैचों में 78 विकेट
- जेसन होल्डर- 63 मैचों में 66 विकेट
- आंद्रे रसेल- 82 मैचों में 60 विकेट
- सैमुएल बद्री- 50 मैचों में 54 विकेट
- सुनील नरेन- 51 मैचों में 52 विकेट
मैच का लेखा जोखा (T20 World Cup 2024)
अगर मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 135 रन किए थे, बारिश के चलते यह मैच 17 ओवर का किया गया, जिसमें अफ्रीका को 123 रनों का टारगेट मिला. अफ्रीका ने 7 विकेट खोकर 16.5 ओवरों में यह मैच 3 विकेट से जीत लिया. इस मैच में रसेल बल्ले से फ्लॉप रहे, जिन्होंने महज 15 रन बनाए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक