T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, भारत और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी, ये भविष्यवाणी अफ्रीकी टीम के दिग्गज गेंदबाज रहे डेल स्टेन ने की है.
T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 अब अपने आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है. ग्रुप स्टेज के मैच पूरे हो चुके हैं, अब सुपर 8 की जंग चल रही है. सुपर 8 में जलवा दिखाने वाली 8 में से 4 टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी. यह चार टीमें कौन होंगी, ये बड़ा सवाल बना हुआ है. इस बीच साउथ अफ्रीका के स्टार गेंदबाज रहे डेल स्टेज ने बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने बताया कि इस बार साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, भारत और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी.
डेल स्टेन ने उस टीम को इग्नोर कर दिया है, जिसने सुपर के पहले ही मैच में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया. ये कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड टीम है, जिसने 2 खिताब जीते हैं. पिछला विश्व कप भी इंग्लैंड ने अपने नाम किया था. इस बार भी वो ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार टीमों में शामिल है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या डेल स्टेन की ये भविष्यवाणी सच होती या नहीं.
डेल स्टेन ने जिन 4 टीमों को सेमीफाइनलिस्ट उनमें से 3 चैंपियन हैं
साउथ अफ्रीका- इतिहास में टी20 विश्व कप का एक भी खिताब नहीं जीत पाई है.
वेस्टइंडीज- ये 2 बार की चैंपियन है, जिसने 2014 और 2016 का खिताब जीता था.
भारत- टीम इंडिया के नाम एक ट्रॉफी है, पहले ही सीजन 2007 में भारत चैंपियन बना था.
ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलिया ने 2021 का खिताब जीता था, उसके पास एक ही ट्रॉफी है.
सुपर 8 में इन टीमों ने जगह पक्की की
ग्रुप 1 – भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश
ग्रुप 2- इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अमेरिका, वेस्टइंडीज
टी20 विश्व कप 2024 में कितनी टीमें शामिल?
दरअसल, टी20 विश्व कप का आगाज आज से 17 साल पहले हुआ था. पहला सीजन 2007 में हुआ था, जिसमें टीम इंडिया चैंपियन बनी थी. तब से लेकर अब तक 8 सीजन हो चुके हैं, इस बार 9वां सीजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में चल रहा है. इस बार कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया था, ग्रुप स्टेज से 12 टीमें बाहर हो गई हैं. अब 8 टीमें सेमीफाइनल के लिए एक दूसरे से भिड़ रही हैं, जिनमें से 4 सेमीफाइनल में जाएंगी. फिर सेमीफाइनल में जीतने वाली 2 टीमें फाइनल खेलेंगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक